70 Views
कोविड प्रोटोकॉल के नियम के तहत दुमदुमा प्रेस क्लब एक दिवसीय कार्यक्रम प्रेस क्लब भवन में सादगीपूर्ण से संपन हुई ।सॅव प्रथम ध्वजारोहण प्रेस क्लब के सभापति अनुज कलीता ने किया शहीद तर्पण प्रेस क्लब के सचिव मनोज बरुवा ने की। दुमदुमा प्रेस क्लब के प्रतिष्ठापक उप सभापति ,दुमदुमा के थाना के प्रभारी असीम बोरा तिनसुकिया जिला प्रेस क्लब के सभापति एवं सचिव को सम्मानित किया गया ।साधारण सभा अध्यक्षता। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनुज कलिता ने किया मुख्य अतिथि के तौर पर तिनसुकिया संबंधित संस्था के सचिव राणा ज्योति नेऊग सह सचिव रमनीबुढा गुहाई कार्यवाहक सदस्य प्रितम गोगोई तिनसुकिया से सप्ताहिक पूर्वांचल बातोरी के संपादक मोहम्मद हुसैन खान आदि उपस्थित थे संस्था के प्रतिष्ठापक उपसभापति क्लब के वरिष्ठ सदस्य पवन दत्त को गुलाम गमछा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया क्लब के सदस्य निर्मल बोरा के उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया साथ ही दुमदुमा के प्रतिष्ठित व्यवसायिक महेश गुप्ता के द्वारा प्रेस क्लब में जल आपूर्ति के लिए व्यवस्था किए जाने पर उन्हें प्रेस क्लब की ओर से सम्मानित किया गया दुमदुमा प्रेस क्लब के सचिव मनोज बरुवा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। क्लब के कोषाध्यक्ष पितर चन्द मितल ने आय व्यय प्रस्तुत किया।दुमदुमा के उन्नयन हेतु कई प्रस्ताव पारित किया गया ।इस सभा में क्लब के वरिष्ठ सदस्य अर्जुन बरूवा
धिर्रेन डेका अभिजीत खटिनीयार राजेश प्रसाद दिनेश गोयल और प्रिंट मीडिया इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्य उपस्थित थे ।