फॉलो करें

दुमदुमा प्रेस क्लब कि अध्यक्ष कि कमान मनोज दत्त सचिव प्रदीप मोरान के हाथ में। 16वां द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न ।

65 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 28  जुलाई  —  सन 1989 में स्थापित कर्मठ पत्रकारो से गठित तिनसुकिया जिला के शक्तिशाली संगठनों में से एक दुमदुमा प्रेस क्लब का 16वां द्विवार्षिक अधिवेशन आज एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ दुमदुमा प्रेस क्लब में संपन्न हुई। अधिवेशन का शुभारंभ सुबह क्लब के अध्यक्ष अनुज कलिता द्वारा झंडोत्तोलन के साथ किया गया। स्मृति तर्पण क्लब का शुभारंभ सचिव मनोज बरुवा द्वारा करने के बाद मनोज दत्त अभिजीत खटनियार पितर चंद मितल कुलधर बर्मन गोरखनाथ गुप्ता ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। दोपहर को आयोजित साधारण सभा की अध्यक्षता दुमदुमा प्रेस क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष अनुज कलिता द्वारा की गई। वहीं उद्देश्य की व्याख्या निवर्तमान सचिव मनोज बरुवा द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर तिनसुकिया ज़िला संवादिक संस्था के अध्यक्ष डॉ.ऋषि दास, विशिष्ट अतिथि के रूप में तिनसुकिया ज़िला संवादिक संस्था के सचिव राणा ज्योति नेओग , तिनसुकिया ज़िला संवादिक संस्था न्यास समिति के सचिव कृष्णा उपाध्याय , दुमदुमा प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मनोज दत्त , दुमदुमा प्रेस क्लब के संस्थापक सचिव अर्जुन बरुवा उपस्थित थे । सभा में दुमदुमा अंचल में वर्षों से घर -घर जाकर अख़बार वितरण करने वाले  ( हॉकर ) प्रदीप चक्रबर्ती तथा रूपाई साइडिंग अंचल में वर्षों से घर -घर जाकर अख़बार वितरण करने वाले  (हॉकर )  रतन हज़ारिका को फुलाम गामोछा तथा उपहार प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया । ज्ञात  हो कि उक्त दोनों अख़बार  वितरक (हॉकर)  वर्षों से अंचल में  सर्दी , गर्मी, बरसात , तूफान आदि की परवाह किए बिना रोजाना सुबह – सुबह लोगों के घरों तक अखबार पहुंचाते है और लोग ताजा खबर से रूबरू होते है।सभा का उद्बोधन तिनसुकिया ज़िला संवादिक संस्था के अध्यक्ष डॉ .ऋषि दास द्वारा किया गया। जबकि सभा में तिनसुकिया ज़िला संवादिक संस्था के सचिव राणा ज्योति नेओग तथा दुमदुमा प्रेस क्लब के संस्थापक सचिव अर्जुन बरुवा ने अपने -अपने  बिचार रखे । सभा के दौरान निवर्तमान सचिव मनोज बरूवा द्वारा विगत दो वर्षों के कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।  वहीं निवर्तमान कोषाध्यक्ष पी सी मित्तल द्वारा विगत दो वर्षीय कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। सभा में सर्वसम्मति से मनोज दत्त को अध्यक्ष , अभिजीत खाटोनियार को उपाध्यक्ष , प्रदीप कुमार मोरान को सचिव , ललित तांती को सह सचिव , कुलधर बर्मन को कार्यालय सचिव तथा दिनेश गोयल को कोषाध्यक्ष के रूप में चुनकर आगामी दो वर्षों के लिए नई समिति का गठन किया  गया। इसके 5 सदस्यों वाले कार्य निर्वाहक सदस्य को भी चुना गया , जिसमें  राजेश प्रसाद , पितर चंद मितल नवंटीक उरागं मुनींद्र महंत  सुजीत देव समीरन बोरा शामिल शामिल है। निवर्तमान अध्यक्ष अनुज कलिता तथा निवर्तमान सचिव मनोज बरुवा को पदेन सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। सभा के दौरान अंचल के विभिन्न समस्याओं और जनकल्याण हेतु करने वाले विभिन्न कार्यों को भी रेखांकित किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल