**दुमदुमा*16 अप्रैल प्रेरणा भारती :दुमदुमा क्लब ने असमिया नव वर्ष के प्रथम दिन दुमदुमा अंचल के दो वरिष्ठ लोगों को किया सम्मानित।
दुमदुमा प्रेस क्लब प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी असमिया नव वर्ष के प्रथम दिन दुमदुमा के दो वरिष्ठ लोग दुमदुमा कालेज के पूर्व प्रचार्य डा अब्दुल कादिर को दुमदुमा अंचल के शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न अवदानो के लिए तथा अभिनेता समाज कर्मी प्रभात डेका को उनके आवास स्थल पर जाकर प्रेस क्लब के सभापति अनुज कलिता सचिव मनोज बरुआ वरीष्ठ पत्रकार अर्जुन बरूआ दिनेश गोयल अभिजीत खटनीयार पितर चंद मित्तल सुजीत देब गोरखनाथ गुप्ता ललित ताती कुलधर वर्मन संजीव पाल दिनेश झा ने फूलाम गमछा सेलंग चादर,हराय, संवर्धना पत्र देकर सम्मानित किया एवं नतुन वर्ष की शुभकामनाएं दीं । संध्या समय दुमदुमा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनुज कलिता क्लब के सदस्यों के साथ थाने जाकर दुमदुमा थाना प्रभारी ज्योतिष गयारी एवं अन्य सहायक को फुलाम गमछा से सम्मानित कर पहली बैशाख रंगाली बिहू की बधाई दी।





















