फॉलो करें

दुमदुमा बंगीय विद्यालय में चोरी।

102 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती सितम्बर :– तिनसुकिया जिला के दुमदुमा में कई चोरों को हवालात में पहुंचाने के बाद भी चोरी की घटनाएं लोगों के लिए सर दर्द बना हुआ है। चोर दुकान प्रतिष्ठान के अलावा मंदिर और विद्यालय में भी चोरी की  वारदात से गुरेज नहीं रखता है।  गत रात दुमदुमा के रोटरी पथ में स्थित दुमदुमा बंगीय विद्यालय में मध्य रात्रि को चोरों के एक दल ने विद्यालय के प्रधानाध्यापिका के कार्यालय का ताला तोड़कर एक टेलीविजन सेट , एक जीयो का फाइबर और एक यु पी एस को लेकर फरार हो गए तथा एक स्टील अलमारी भी खुली पाई गई । स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में चोर द्वारा चोरी की जाने की घटना कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात रात 12:30 से 1:50 के दरमियान किया गया था।
इसकी जानकारी मिलते ही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबीता शर्मा ने दुमदुमा थाने में एक मामला दर्ज कराकर चोर को पकड़ने और समान बरामद करने का आवेदन किया है और इसकी प्रतिलिपि दुमदुमा सम जिला आयुक्त और विद्यालय निरीक्षक को दी है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल