फॉलो करें

दुमदुमा ब्राह्मण समाज ने गुरु पूर्णिमा मनाया।

53 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 21 जुलाई :  असम ब्राह्मण समाज की दुमदुमा आंचलिक समिति के सौजन्य से  आज दुमदुमा असमिया पूजा मंदिर में ‘गुरु पूर्णिमा’ मनाई।  दुमदुमा आंचलिक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष स्वप्न चक्रवर्ती ने सुबह असम ब्राह्मण समाज का झंडा  फहराया। बाद में प्रदीप भट्टाचार्य द्वारा वैदिक पूजा करायी गयी । दोपहर बाद आयोजित  इस कार्यक्रम में असम ब्राह्मण समाज दुमदुमा आंचलिक समिति के सदस्य पंकज पाठक और सुशील चौधरी के  साथ पत्रकार एवं शिक्षक अभिजीत खाटोनियार ने गुरु पूर्णिमा के महत्व को समझाया । इस सभा की अध्यक्षता दुमदुमा आंचलिक समिति के सचिव अरुण (जीतू) बरुआ की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में टोंगना हायर सेकेंडरी स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक स्वपन चक्रवर्ती, दुमदुमा बंगाली स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक शैलेन शर्मा, भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रशांत कटकी और आनंद खाटोनियार , संजीव शर्मा, पल्लव शर्मा , पंकज शर्मा, प्रांजल बरकटकी, जतिन शर्मा, अपूर्वा शर्मा, मानसी बरबरा, नीरू शर्मा सहित दुमदुमा आंचलिक समिति के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल