फॉलो करें

दुमदुमा भोजपुरी समाज का होली मिलन समारोह 11 मार्च को आयोजन ।

262 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती :- रंगों का त्योहार होली, हिन्दू सनातन संस्कृति का त्यौहार जो रंगों के साथ वसंतोत्सव मनाने की परंपरा में छोटे बड़े बुजुर्ग जोश और उमंग के साथ  पालन करते हैं ।यह त्यौहार रंगों के साथ आपसी भाई चारे का भी संदेश देता है। होली के त्यौहार के आगमन पर समाज बंधुओं के बीच एक यादगार शमां बांधने के क्रम में दुमदुमा भोजपुरी समाज 11 मार्च  मंगलवार को शाम दुमदुमा हिंदुस्तानी दुर्गा पूजा पंडाल में होली मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में गत मंगलवार शाम को शिक्षक अभय भारती के अध्यक्षता में हिंदुस्तानी दुर्गा पूजा में  बैठक आयोजित कर होली मिलन समारोह को सुचारू रूप से आयोजन करने लिए ओम प्रकाश साह (मुन्ना) ,विजय यादव, जितेंद्र साह ,कौशल गुप्ता, चिंटु गुप्ता को कार्यभार सौंपा गया। सभा में दिलीप प्रसाद, राजकुमार राय (राजू) ,संजय पांडे, नवीन श्राफ, अखिलेश साह, सुभाष यादव, निरंजन शाह , आनंद तिवारी समेत कई लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में आमंत्रित कलाकारों द्वारा होली के सौम्य मधुर गीत संगीत से पेश करेंगे तथा एक विशेष व्यक्ति को चयनित कर इस वर्ष का मुर्खाधिराज की उपाधि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में हास्य व्यंग कविताओं से उपस्थित लोगों को गुदगुदाया जाएगी। साथ ही उपस्थित लोगों में अबीर-गुलाल से सम्मानित तथा व्यंजनों पकवान से स्वागत किया जायेगा।इस कार्यक्रम में सभी समाजों के वरिष्ठ लोगों को आमंत्रित कर आपसी भाईचारा का संदेश होली मिलन समारोह के माध्यम से दी जाएगी। कार्यक्रम के आयोजकों ने इस भाईचारे का त्यौहार पर उपस्थित होकर सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल