97 Views
दुमदुमा 27 जून :– संयुक्त राष्ट्र हर वर्ष लोगों को नशे से बचाने और इससे बाहर निकालने के लिए किए गए प्रयासो को मजबूत करने के लिए 27 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के रूप मे मनाया जाता है । इसलिए इस कार्य को आगे बढ़ाने मे मारवाड़ी युवा मंच दुमदुमा शाखा ने नगर के विभिन्न स्थानों पर नशा मुक्त पोस्टर आदि लगा कर जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे से मुक्त करना और जागरूक करना है। दुमदुमा थाना के उपअधिकारी चितरंजन बुढ़ागोहांई ने मारवाड़ी युवा मंच के इस मुहिम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए भविष्य में किसी भी तरह की सहायता देने के लिए मंच को आश्वासन दिया तथा नशामुक्त समाज होने के लिए अपना सुझाव देते हुए मंच को भी गौरवान्वित किया है।
इससे पूर्व मंच के सभापति विशाल पटवारी ने उप थाना प्रभारी को फुलाम गमच्छा से सम्मानित किया। मंच के मुख्य अतिथि दीपक पटवारी ने समाज मे हो रहे युवा पीढ़ी जो अपनी जिम्मेदारी से भटक कर मादक द्रव्य का सेवन करके अपने भविष्य को अंधकार की ओर जा रहे हैं, उन्हें सही दिशा की ओर लाने पर जोर दिया। तथा समाज एवं युवा पीढी को रोशनी दिखाई जाय। दीपक ने कहा कि नशा करके लोग अपने जीवन के साथ साथ अपनी धन सम्पति का भी नुकसान कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान दुमदुमा मंच के शाखा अध्यक्ष विशाल पटवारी ,सचिव हर्ष बेरीवाल, मुख्य अतिथि तथा पूर्व मंडल सहसचिव दीपक पटवारी , जन सम्पर्क अधिकारी मोनू अग्रवाल, पंकज गिनोड़िया, केशव अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल सहित कई सदस्यों ने अंश ग्रहण किया ।