365 Views
दुमदुमा 9 मई :– हमारे हिस्से में एक भी गम नहीं आता अगर तकदीर लिखने का हक मां को दिया जाता “। तो हर दिन मातृ शक्ति का होता । लेकिन मातृ दिवस को हम मातृ शक्ति को समाज के सामने उजागर करना चाहते है। हर वर्ष दुमदुमा मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा इस अवसर को अपने तरीके से मनाती है । कोरोना जैसी महामारी में भी इस अवसर को गंवाना नहीं चाहती । प्रगति शाखा ने दुमदुमा महिला समाज कि कर्तव्य परायण श्रीमती आशा अग्रवाल (केजरीवाल) को आज सम्मानित किया ।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्षा शालिनी शारडा और वरिष्ठ सदस्य सुनीता गोयल मौजूद थी । आशा जी की जितनी प्रशंसा की जाए कम है । महिला होकर सुचारू रुप से दुकान चलानाा, साथ ही उस बेटी की देखभाल करना जो और बच्चों से अलग है। उनका कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण दर्शाता है।. साथ ही उन्होंने गरीब बच्चों को पढ़ाने हेतु अपना पूरा योगदान दिया है।.आशा जी जैसी महिलाएं ही महिला समाज का मार्ग दर्शन करतीं है और ऐसी शक्ति है जो मिसाल नहीं मशाल है । प्रगति शाखा ने आशा जी को दुपट्टा और पावन तुलसी देकर उनका सम्मान किया । उन्होंने इन जैसी समस्त महीलाओं को अपनी शाखा की ओर से कोटि कोटि प्रणाम एवं स्मरण किया।