दुमदुमा प्रेरणा भारती 31 अगस्त:– दुमदुमा माहेश्वरी परिवार ने सातुड़ी तीज सिंजारा विभिन्न कार्यक्रमो के साथ आयोजन किया । गत मंगलवार को दुमदुमा के एन एच ढाबा 37 में कई खेल व मनोरंजन कार्यक्रम कर विजेताओं को प्रोत्साहित किया गया। सभी परिवारों ने कार्यक्रम मे बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाई। कई तरह के गेम्स नृत्य संगीत के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुरली मनोहर लाहोटी ,कमला देवी लाहोटी और सुनीता लाहोटी विजयी रहे । नृत्य संगीत कार्यक्रम में सभी उम्र के लोगों ने जमकर अपनी लोक संस्कृति राजस्थानी नृत्य पेश किया। 70 वर्ष की उम्र मे समाज के बुजुर्ग नारायण बाहेती के वकालत की परीक्षा पास कर वकील बनने पर सभी ने बधाईयां देते हुए केक कट कर अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने में सुनीता लाहोटी, शालिनी शारडा , प्रियंका लाहोटी व अनुज लाहोटी का विशेष सहयोग रहा।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- September 1, 2023
- 11:40 am
- No Comments
दुमदुमा माहेश्वरी परिवार ने मनाया सातुड़ी तीज का सिंजारा।
Share this post: