फॉलो करें

दुमदुमा में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्ष का दौरा।

155 Views

दुमदुमा, प्रेरणा भारती 25 मई :– अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की दुमदुमा शाखा की एक महत्वपूर्ण सभा गत दिनों  दुमदुमा के होटल में आयोजित में की गई । इस सभा में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्षा  शीतल सोमानी , प्रांतीय कोषाध्यक्ष  सुमन  तोदी , प्रांतीय सह-सचिव  सुनीता  मोर एवं जोन-वन की अंचल प्रमुख  ऊषा भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहीं । इस कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद ओंकार ध्वनि और सम्मेलन की प्रार्थना के साथ ही सभा का विधिवत शुभारंभ हुआ। शाखा की ओर से सभी अतिथियों का परिचय कराते हुए दुपट्टा एवं एक एक उपहार देकर सम्मानित किया गया। शाखा अध्यक्षा कविता अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित सभा में न उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त शाखा अध्यक्षा द्वारा किया एवं आगामी कार्यकाल के लिए कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई । शाखा की कोषाध्यक्ष शशि अग्रवाल ने अब तक किए गए कार्यों और कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुनीता लाहोटी ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया। एवं सभी ने मिलकर स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। साथ ही शीतल सोमानी,  सुमन तोदी,  सुनीता  मोर और  ऊषा भारद्वाज के प्रेरणादायक वचनों ने सभी को उत्साहित किया। उन्होंने शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कैंसर जागरूकता, नेत्रदान, थैलेसिमिया जैसे स्वस्थ संबंधी के अलावा अन्य सामाजिक सेवाओं पर आगे और अधिक कार्य करने के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया। इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्षा कविता अग्रवाल , कोषाध्यक्ष शशि अग्रवाल , रक्तदान प्रमुख सुनीता लाहोटी सहित  सदस्या मौसमी खेमका, संगीता पटवारी, रश्मि अग्रवाल, प्रतिमा अग्रवाल, संगीता मोदी, सरोज बुधिया, मीना अग्रवाल और बीना मित्तल आदि उपस्थित रहीं। इस सभा का समापन आत्मीयता, प्रेरणा और सामाजिक सेवा के संकल्प के साथ हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल