दुमदुमा प्रेरणा भारती 15 दिसम्बर :— अखिल असम चाय जनजाति छात्र संस्था का 76 वां स्थापना दिवस आगामी 27 और 28 दिसम्बर को दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमो के साथ दुमदुमा नगर खेल मैदान में मनाया जायेगा । आट्सा के के स्थापना दिवस के लिए आज नगर खेल मैदान में भूमि पूजन कर पंडाल की स्थापना की गई । आज सुबह आट्सा के सभापति बाबुल पानीका और सचिव जगेश्वर नन्द सहित समाजसेवी डा प्रणव ज्योति डेक जगत नायक ने विधिवत वैदिक रीति से भूमि पूजन किया और पंडाल के निमार्ण के लिए मुल खूंटे की स्थापना वैदिक रीति रिवाज से किया । इसके बाद उपस्थित अतिथियों का गमच्छा से सम्मानित किया गया । इस शिलान्यास समारोह में पूर्व विधायक तथा आटसा के पूर्व सभापति दुर्गा भुमीज , आटसा के केंद्रीय अध्यक्ष धीरज ग्वाला , समाजसेवी डाक्टर प्रणव ज्योति डेका , दुमदुमा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशनलाल पारीक , दुमदुमा प्रेस क्लब के सचिव मनोज बरुआ , समाजसेवी राज कुमार गाड़ोदिया , आसु दुमदुमा इकाई के सचिव प्रतीम नेउग , अजायुछाप के केन्द्रीय संगठनिक सचिव सुरजीत मोरान , आटसा तिनसुकिया जिला समिति के अध्यक्ष जगत नायक , आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विरेन कोइरी , सचिव रुपेश ताती , आटसा दुमदुमा आंचलिक सचिव योगेश्वर नन्द , वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरुआ , सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। आट्सा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के सभी का सहयोग की कामना की है ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- December 15, 2023
- 5:56 pm
- No Comments
दुमदुमा में आट्सा का स्थापना दिवस 27 एवं 28 दिसम्बर को। आज भुमि पूजन और मुल स्तंभ (लाई खुटा )की स्थापना ।
Share this post: