फॉलो करें

दुमदुमा में आमंत्रित दिन-रात्रि महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन।

16 Views
दुमदुमा  28 दिसम्बर:-दुमदुमा में असम फ़ुटबॉल संस्था दुमदुमा क्रीड़ा संस्था वृहत्तर दुमदुमा वासीयों के सहयोग से दुमदुमा कप आमंत्रित 2025 दिन-रात्रि महिला फुटबॉल प्रतियोगिता आगामी 3 फरवरी से 11 फरवरी को दुमदुमा नगर खेल मैदान में आयोजन किया जाएगा । उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक टीम से सम्पर्क किया गया है। इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलाने के लिए दुमदुमा नगर खेल मैदान में दुमदुमा क्रीड़ा संस्था के सौजन्य से आयोजित सभा में  एक समिति बनाई गईं । सभा की अध्यक्षता क्रीड़ा संस्था के अध्यक्षता धीराज गोहाईं में उद्देश्य व्याख्या संस्था के सचिव राणा सोनार ने किया।इस सभा में वीर राघव मोरान आदर्श कालेज के प्राचार्य डॉ अमरजीत सैकिया, वरिष्ठ पत्रकार तथा तिनसुकिया साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन बरुआ, असम जातीयता वादी युवा छात्र परिषद के केन्द्रीय सह सचिव सुरजीत मोरान, परिषद के दुमदुमा आंचलिक के अध्यक्ष कल्याण ज्योति मोरान, अखिल असम मोरान छात्र संस्था के कार्यालय सचिव पद्म जीत मोरान ,रेफरी विद्युत बरुआ ,दुमदुमा आंचलिक छात्र संस्था के सचिव समुज्ज्वल बोरा सोनवाल ने सभा में अपने अपने विचार रखा। उक्त स्पर्धा के आयोजन हेतु गठित खेल संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ अमरजीत सैकिया, कार्यकारी अध्यक्ष अनुज कलिता, दुलु आरनधारा, पद्म जीत मोरान, सचिव धीराज गोहाई एवं राणा सोनार एवं कोषाध्यक्ष उत्तम बरूआ तथा सलाहकार अर्जुन बरुआ, सुरजीत मोरान को चयनित किया गया।इस सभा में वृहत्तर दुमदुमा अंचल के जातीय संगठनों एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल