दुमदुमा में एक गाय ने दिया दो बछड़े का जन्म अंचल में बना चर्चा का केंद्र
दुमदुमा प्रेरणा भारती 13 दिसंबर : दुमदुमा में एक गाय द्वारा जुड़वां बछड़े का जन्म दिए जाने से कौतूहल का विषय बना हुआ है।दुमदुमा के कुम्हारी पट्टी के निवासी स्व प्रेमचंद प्रजापति की पत्नी दुर्गावती देवी के आवास में घरेलू गाय द्वारा पिछले हफ्ते जुड़वा मादा बछड़े को जन्म दिए जाने से चर्चा का विषय बना हुआ है। जच्चा और बच्चा तीनों स्वस्थ है। दुर्गावती देवी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है।दुर्गावती देवी ने उन बछड़ों का नाम राधा और रानी रखा है। उसने बताया कि जुड़वा बछड़ों होने के कारण उनके लालन पालन में परेशानी तो हो रही है। किंतु वह उन दोनों बछड़ों का मां का दूग्धपान में कमी ना हो इसका भरपूर ख्याल रख रही है पर जिवीका गाय कि दुग्ध बेच कर अपने चार बच्चों के साथ जीवन ज्ञापन करती है ।