फॉलो करें

दुमदुमा में एक महिला ने चार शिशु कन्याओं को जन्म दिया ।

107 Views

दुमदुमा  प्रेरणा भारती :– तिनसुकिया जिला के दुमदुमा में चार शिशुओं  का जन्म कौतूहल का विषय बना हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार आज  धौला नवकटा निवासी रंजीत बेग की पत्नी 24 वर्षीय जनीफा बेग को प्रसव पीड़ा होने पर धौला के 108 एम्बुलेंस को खबर दी गई । उक्त महिला को दुमदुमा अस्पताल लाते वक्त रास्ते में ही महिला ने चार स्वस्थ शिशु कन्याओं को जन्म दिया । इस दौरान एम्बुलेंस के स्टाफ ने मदद की और महिला एवं शिशुओं को दुमदुमा एफ आर यु लाया गया । जहां मां और बच्चियां दोनों स्वस्थ हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल