फॉलो करें

दुमदुमा में एक युवक की हत्या कर संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से अंचल में सनसनी।

38 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 2 मई :   दुमदुमा में एक युवक की हत्या से अंचल में सनसनी फैल गई । मिली जानकारी के अनुसार दुमदुमा थानांतर्गत रुपाई साइडिंग के धन नगर निवासी सैफुल्लाह खान के तृतीय पुत्र 27 वर्षीय जावेद खान की किसी ने हत्या कर दी। द्वितीय पुत्र के अनुसार सुबह करीबन 8 बजे जावेद को किसी ने फोन किया था। बाद में सुबह करीबन 11 बजे जावेद का शव दुमदुमा के एकठेंगिया रोड के किनारे मिला।पुलिस को संदेह है कि किसी ने जावेद की हत्या कर दी और उसे रास्ते किनारे फेंक दिया। मालूम हो कि शव बरामद जगह से बाईपास नजदीक है उक्त अंचल में बराबर लुटपाट की घटनाएं बराबर होती है।
 पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। आज अंत्य परीक्षण के बाद पुलिस ने शव को घर वाले को सौंपने के बाद आज शाम आठ बजे रुपाइ साइडिंग स्थित कब्रिस्तान में जनाजा संपन्न किया गया ‌संगठनों ने इस घटना की जांच की मांग करते हुए दोषी को पकड़ कर कठोरतम  सजा की मांग की है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल