दुमदुमा प्रेरणा भारती 8अप्रैल : तिनसुकिया जिला के दुमदुमा थानांतर्गत सामडांग चाय बागान में सुबह एक युवक युवती के आत्म हत्या से अंचल में सनसनी फ़ैल गई है । मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जब सामडांग चाय बागान में कर्मचारी काम करने गए तो एक युवक युवती को पेड़ से लटकते प्रत्यक्ष किया। इस घटना से आंचल में सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी दुमदुमा थाने में दे दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से उतारा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मिली जानकारी के अनुसार सामडांग नतुन लाईन के निवासी अमर भूमिज की पुत्री सबिता भूमिज (21)और श्याम प्रजा (19) के रूप में शिनाख्त उक्त युवक युवती ने सामडांग चाय बागान के समीप एक पेड़ की एक ही डाल पर फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या किए जाने का संदेह व्यक्त करते हुए मामले की अन्य पहलुओं पर भी तहकीकात शुरू कर दी है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- April 9, 2024
- 11:14 am
- No Comments
दुमदुमा में एक युवक युवती के आत्म हत्या से अंचल में सनसनी ।प्रेम प्रसंग का सन्देह पुलिस कर रही है जांच।
Share this post: