फॉलो करें

दुमदुमा में एक वृद्ध महिला से प्राय साठ लाख रुपए की ठगी की गई ।

82 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 19 अक्टूबर :– इन दिनों  साइबर क्राइम  दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं । साइबर ठग नए नए तरीके अपना कर लोगों को लूट रहे है। तिनसुकिया जिला के दुमदुमा अंचल के रुपाई साइडिंग की एक वृद्ध महिला से करीबन 60 लाख रुपए की लूट की घटना सामने आई है । मिली जानकारी के अनुसार दुमदुमा अंचल के रुपाई साइडिंग जुनाली पथ की एक एंग्लो इंडियन वृद्धा  नुआला बररठाकुर से करीब 60 लाख रुपये की लूट लिया गया । पीड़िता ने बताया कि उसे मुम्बई से एक अज्ञात काल आया । उक्त फोन कर्ता ने बताया कि आपके नाम से एक मोबाइल का सीम मुम्बई में निकली है और उस नम्बर से अनैतिक काम हुआ है और आपके बैंक खाते में काला धन जमा है। इस मामले में आपके उपर एक केस दर्ज हुआ है । इस संदर्भ में उसने एक तथाकथित पुलिस से बात कराई । पुलिस ने कहा कि आप अपना सारे रूपए हमें जमा करा दें । हम इनकम टैक्स को बताएंगे कि रूपए एक नम्बर का है और उसके बाद वह राशि आपको वापस मिल जायेगा ।फोन में  बार बार यह भी कह रहा था कि इस मामले में किसी से नहीं बताना है क्योंकि इस पर सूचि में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ मामला चल रहा है। वृद्ध महिला ने गत दिनांक 5 अक्टूबर को बताए गए अकाउंट नंबर में 49 लाख रुपए तिनसुकिया फेडराल बैंक से आरटीजीएस किया। उसके बाद पुनः 14 अक्टूबर को रूपाई साइडिंग के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के  मार्फत बताए गए अन्य एक अकाउंट में 9 लाख रूपए की आरटीजीएस किया । दो तीन बाद पुनः उस वृद्ध महिला  के पास काल आया कि  जो भी आभुषण है , उसको भी गोल्ड लोन संस्थान से रूपए में बदल कर जल्द भेजो । इस बात पर उक्त वृद्ध महिला का माथा ठनका और दुमदुमा थाने में इस मामले में एक केस दर्ज किया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल