फॉलो करें

दुमदुमा में ‘ का ‘ आंदोलन के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि ।

47 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती  :  — अखिल असम छात्र संस्था और 30 जातीय संगठनों के आह्वान पर दुमदुमा आंचलिक छात्र संस्था ने आज शाम दुमदुमा नगर के गांधी चौक पर ” का ” आंदोलन के पांच शहीदों को श्रद्धांजलि दी । पांच शहीदों की प्रतिछबि के सामने विशिष्ट पत्रकार तथा तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के पूर्व सभापति अर्जुन बरुआ ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान अखिल तिनसुकिया जिला छात्र संस्था के साधारण सचिव प्रतीम नेउग , दुमदुमा आंचलिक छात्र संस्था के सभापति विराज गोंहाई, सचिव समुज्ज्वल बोरा सोनोवाल , असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद के सभापति कल्याण ज्योति मोरान सहित छात्र संस्था के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। तिनसुकिया जिला छात्र संस्था के सचिव प्रतीम नेउग ने पत्रकारों से कहा कि अखिल असम छात्र संस्था शुरुआत से ही ” का ” का विरोध करती आ रही है। अब भी कर रही है और भविष्य में करती रहेगी। किसी भी हालत में असम में “का ” को लागू नहीं होने देंगे। दुमदुमा आंचलिक छात्र संस्था के सभापति और सचिव ने भी अपना वक्तव्य प्रदान किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल