फॉलो करें

दुमदुमा में खेल महारण 2023 का शुभारंभ किया गया । 16 गांव पंचायतों के खिलाड़ी भाग लेंगे।

111 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 10 दिसम्बर :– असम सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों तथा शहरी इलाकों से प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज कर असम तथा पुरे विश्व में पहचान बनाने में पहल कर रही है।आज दुमदुमा खेल मैदान में आज से पांच दिवसीय खेल महारण 2023 का शुभारंभ किया गया ।  दुमदुमा खेल मैदान में आयोजित खेल महारण में  दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के 16 गांव पंचायत के खिलाड़ी भाग लेंगे । आज के खेल महारण 2023 में 19गेनेडियर रुपाई सेना छावनी के मेजर बलवंत सिंह , आई टी बी पी के सी ओ , दुमदुमा के विधायक व खेल के चेयरमैन रुपेश ग्वाला , मेम्बर सचिव कौशिक राजखोवा , दुमदुमा राजस्व चक्र आधिकारी रन्नमय भारद्वाज , जिला परिषद अध्यक्ष राजेन कोईरी , वरिष्ठ खेल संगठक रहीम मोरान , दुमदुमा पौर सभा की सभानेत्री कांता भट्टाचार्जी उपसभापति मनी दत्त , सहित अनेक गणमान्य लोग और खिलाड़ी उपस्थित थे । दीप प्रज्वलन के साथ इस खेल महारण का शुभारंभ किया गया । पांच दिवसीय खेल महारण 2023 के अंतर्गत आज प्रथम दिन के खेलों में 19 से कम उम्र के लड़के और लड़कियों का 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और  800मीटर दौड़ , बालीवाल , कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया । कल 11 दिसम्बर को 19 वर्ष से ज्यादा उम्र के लड़के एवं लड़कियों के खेल में दौड़ , बालीवाल और कब्बड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित नगर खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा । 12 दिसम्बर को दुमदुमा खेल मैदान और बिसाकोपी 12 न  खेल मैदान में 19 वर्ष से ज्यादा उम्र के लड़कों का फुटबॉल मैच खेला जाएगा । 13 दिसम्बर को 19 वर्ष से कम उम्र के लड़के और लड़कियों का फुटबॉल मैच और खो खो प्रतियोगिताएं आयोजित किया जाएगा तथा खेल महारण के अंतिम दिन 14 दिसम्बर को दुमदुमा खेल मैदान में 19 वर्ष से कम और ज्यादा उम्र के लड़कों का निर्णायक फुटबॉल मैच खेला जाएगा ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल