दुमदुमा 24 मार्च :– चाय नगरी दुमदुमा में विगत 16 दिनों से चले आ रहे गणगौर पर्व का आज नदी में विसर्जन के साथ ही समापन हो गया । आज दुमदुमा के कुम्हारपट्टी स्थित नदी घाट पर गणगौर का विसर्जन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया । उल्लेखनीय है कि होलिका दहन के दूसरे दिन से 16 दिनों तक मारवाड़ी समाज कि नवविवाहित युवतियां , युवतियां और महिलाएओं द्वारा भगवान शंकर और माता पार्वती की पुजा गणगौर पूजन के नाम से कई जाती है । मान्यता के अनुसार इस पुजा में ईश्वर ,गौरा ,कानीरामजी , रोला एवं एक मालन की सोलह दिनों तक पुजा की जाती है ।आज दोपहर बाद बड़ी संख्या में समाज की युवतियां और महिलाएं अपनी अपनी गणगऔरओं की सजावट कर गीत गाते हुए नदी घाट पहुंची और पुजा अर्चना कर नदी में विसर्जन किया । आज दोपहर बाद गणगौर के विसर्जन के लिए युवतियों एवं महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा और हर्षोल्लास के साथ इस पर्व का समापन किया ।




















