54 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 9 जुलाई – तिनसुकिया जिला के चाय नगरी दुमदुमा शहर के बीचो-बीच में एतिहासिक गाथा , आन्दोलन का साक्षी रहे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का प्रतिमा को दुमदुमा तत्कालीन विधायक स्वर्गीय हरिहर चौधरी नगर समिति के तत्कालीन चेयरमैन स्वर्गीय ठाकुर रामवचन सिह के महत्वकांक्षी योजना में शामिल था। उक्त जगह गांधी की प्रतिमा लगा कर गांधी मूर्ति नाम से नामकरण किया था जो की दुमदुमा एवं ग्रामीण अंचलों तथा सभी जगह गांधी मूर्ति नाम से प्रसिद्ध है जो कि दुमदुमा पौर सभा द्वारा हटा कर वहां क्लॉक टावर लगाने का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा स्थापित उक्त पुराने प्रतीमा को हटाकर वहां क्लॉक टावर बैठाने पर कांग्रेस ने आज आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दुर्भाग्यपूर्ण बताया । दुमदुमा के राजीव भवन में काकोपथार ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पूर्व विधायक दुर्गा भूमिज ने शहर के बीचो-बीच स्थापित और शहर को अन्यतम पहचान बनाए रखे हुए गांधी जी की प्रतिमा को हटा कर भारतीय जनता पार्टी की अपनी विचारधारा साबित कर रही है कि गांधी के प्रति कितना प्रेम है। स्थानीय पोर्टल चैनल में प्रसारित दुमदुमा प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरुआ को पूर्व विधायक द्वारा अपमानित किए गये समाचार को मनगढ़ंत बताते हुए कहा कि उनको हम नहीं प्रत्येक समाज उन्हें सम्मान करता हैं। भारतीय जनता पार्टी के मौकापरस्त लोग समाज के प्रतिष्ठित एवं पत्रकार अर्जुन बरुआ को ढाल बनाकर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने की अपनी मुहिम में जुटे हुए है । ऐसे कार्य से दूर रहने को कहा । दुमदुमा की एतिहासिक तथा प्रसिद्ध जगह में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को हटा कर क्लॉक टावर स्थापना कर इस जगह का नाम तथा लैंडमार्क हट जाएगी। लोग पूर्ववत की तरह गांधी चौक के नाम से जानेंगे या क्लॉक टावर चौक के नाम से। लोगों में गांधी मूर्ति में चल रहे निर्माण कार्य से संशय की स्थिति बनी हुई है ।दुमदुमा में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पूर्व विधायक भूमिज ने कड़े शब्दों में उक्त कार्य की निंदा की एवं भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा दुमदुमा से महात्मा गांधी का नामोनिशान मिटाना पर तुली हुई है। जब हमारे कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल ने पौर सभा में गांधी जी कि प्रतीमा को हटाये जाने के विरोध में स्मारक पत्र सौंपे जाने के दौरान योजना पत्र को दिखाने तथा सार्वजनिक करने पर पौर सभा ने असमर्थता जताई इससे यह साबित हो रही है की महात्मा गांधी की प्रतिमा को हटा कर उक्त जगह पर क्लॉक टावर लगाए जायेगा। आज पुरे विश्व तथा गांधी जी कि आदर्श को अनुसरण करते हैं और विश्व में कई जगहों पर गर्व के साथ गांधी जी की प्रतिमा को स्थापित किया जा रहा है। यह विडंबना कहे या दुर्भाग्य राष्ट्रपिता के देश में ही राष्ट्रपिता का अपमान किया जा रहा है जो की काफी दुर्भाग्यपूर्ण है । उसने कहा कि गांधी प्रतिमा को हटाए जाना एक षड्यंत्र है इन्होंने कहा कि पौर सभा कह रही है की यह योजना सार्वजनिक सभा में पास की गई है। भूमिज ने मांग की अगर सार्वजनिक सभा में यह योजना पास की गई थी किन-किन दल संगठनों के लोग तथा शहर के समाज के वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित थे उसे सार्वजनिक करें। दुमदुमा के पूर्व विधायक दुर्गा भूमीज ने आज पत्रकार सम्मेलन में तीक्ष्ण वान से हमला करते हुए कहा कि विधायक रूपेश ग्वाला एकनायकत्व वाद चल रहे हैं। दुमदुमा की विकास में हम कभी विरोध नहीं किया।भूमीज ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श कालेज को आज तक स्थायी भवन का निर्माण कार्य अभी तक पुरा नही होने के पिछे कमीशन का अंक नही मिलाना बताया। पिछले दिनों पूर्व विधायक के बारे में वर्तमान विधायक ने कहा कि शहर के विकास में रोड़े अटकाए जाने पर कहा था कि दुर्गा भूमीज ने शहर का विकास नहीं किया?इसी वक्तव्य पर पूर्व विधायक दुर्गा भूमीज ने पत्रकार सम्मेलन में अपने कार्य काल के दौरान विकास कार्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दुमदुमा नगर खेल मैदान की चारदीवारी शहर कि नालों एवं फुटपाथ स्वच्छ जल का वितरण दुमदुमा FRU का निर्माण दुमदुमा पौर सभा कार्यलय दुमदुमा श्मशान घाट ग्रामीण सड़कें सहीत विभिन्न जनकल्याणकारी हमारे विधायक कार्यकाल में हुए हैं। भुमीज ने कहा कि क्लाक टावर को कहीं अन्यत्र स्थापित किया जा सकता है ताकी शहर के गांधी चौक का पहचान बरकरार रह सके।
पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मांग की कि पुनः उस स्थान पर गांधी की मूर्ति स्थापना की जाए अन्यथा गणतांत्रिक आंदोलन तथा न्यायलय में जाने की बात कही। इस पत्रकार सम्मेलन में पूर्व विधायक दुर्गा भूमीज काकोपथार बाल्क कांग्रेस अध्यक्ष राजेन मेधी वरिष्ठ कांग्रेसी सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।