34 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 9 नवम्बर :– तिनसुकिया जिला के दुमदुमा में छठ पूजा के दिन घर में कोई न होने का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया । मिली जानकारी के अनुसार चौधरी मार्केट निवासी दुमदुमा पौर सभा के पूर्व पार्षद स्व कपिल देव पाण्डेय का परिवार छठ पूजन हेतु दुमदुमा के नदी घाट में गया हुआ था । उसी का सुयोग्य लेकर चोरों ने पाण्डेय जी के घर की छत पर चढ़कर रसोई घर में रखे दो घरेलू गैस सिलेंडर ले गये। वहीं एक एक अन्य स्थान दुमदुमा के बिसाकोपी दस नम्बर निवासी उमेश गुप्ता अपना घर बन्द कर पास के ही बिसाकोपी नदी घाट पर सपरिवार छठ पर्व का संध्या अर्घ्य देने के लिए गया था। पीछे से चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में रखे नगदी रूपए और चांदी का समान लेकर फरार हो गए । जब गुप्ता परिवार छठ पूजा कर वापस अपने घर लौटे तो पाया कि उनके घर का ताला टुटा हुआ है और उनके घर के किमती समान गायब है ।इस मामले को लेकर दोनों भुक्त भोगियों ने दुमदुमा थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है। पुलिस खोजबीन कर रही है।