154 Views
दुमदुमा 21 मार्च: दुमदुमा में असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद केन्द्रीय समिति के आवाह्न पर दुमदुमा आंचलिक समिति ने दुमदुमा पौर सभा कार्यालय के समक्ष अत्याधिक कर (टेक्स)के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए पौरसभा एवं सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। सचिव कल्याण सोनवाल ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि नये कर को वापस लेना होगा नहीं तो जोरदार आन्दोलन किया जायेगा।




















