98 Views
दुमदुमा 28 सितंबर: दुमदुमा हांचारा पथार गाँव में दो दिन से लापता रश्मि गोस्वामी (42) की सुबह शव बरामद होने से पुरे अंचल में संनसनी फैल गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार वालों का कहना है कि 26 सितम्बर शाम 7 बजे अपने किसी पड़ोसी के घर जाने को निकली थी, पर वह वापस घर को नहीं आई। सोमवार को थाने में गुमशुदुगी का प्राथमिकी दर्ज कराया है । आज सुबह मृतक के निवास के करीब एक अर्ध निर्मित घर पर शव बरामद हुई । घटना स्थल पर दुमदुमा थाने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जाँच शुरू कर दी है ।मृतक के परिवार वालों इसे हत्याकांड करार दिया है । इधर इस हत्याकांड को कड़ी भाषा में निंदा करते हुए अखिल असम भोजपुरी युवा छात्र परिषद ने कहा की इस मामले में जाँच कर दोषियों को सजा दिया। देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या करवाई करती हैं। पुलिस हत्यारो को पकड़ने में कब तक कामयाब होती है।