फॉलो करें

दुमदुमा में दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ श्री श्री महाशिवरात्रि मनाई जाएगी।

99 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 4 मार्च:– चाय नगरी दुमदुमा में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के विभिन्न स्थानों के अलावा अंचल में धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है । दुमदुमा के कोलियापानी शिव मंदिर में दो दिवसीय श्री श्री महाशिवरात्रि मनाई जाएगी । दुमदुमा शिव मंदिर समिति के सौजन्य से कोलियापानी नदी उसपार स्थित शिव मंदिर में श्री श्री शिव महाप्रभु के श्री चरणों में एक एक विल्वपत्र अर्पण करने का आयोजन आठ मार्च को किया गया है । संध्या पांच बजे से दीप प्रज्वलन और रात्रि आठ बजे से शिव भगवान की पूजा आरम्भ होगी । रात्रि 8.45 बजे से दुमदुमा नागारा नाम संघ द्वारा नागारा नाम किया जाएगा तथा नौ बजे से पूजा उषर्ग एवं रात्रि 11 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान खिचड़ी और खिर का भोग लगाया जायेगा ।  दुमदुमा शिव मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन किया है कि पूजा प्रांगण में उपस्थित हो कर शोभा बढ़ाकर  सहयोग करें। वहीं दूसरी ओर दुमदुमा कोलियापानी में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि मनाई जाएगी साथ ही ऊंचामाटी में भी शिवरात्रि मनाई जाएगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल