68 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 6 सितम्बर :– दुमदुमा में मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा मारवाड़ी युवा मंच दुमदुमा शाखा एवं दृष्टि नेत्रालय डिब्रुगढ़ के सहयोग से आज आंखों में मोतियाबिंद की जांच एवं आपरेशन का निःशुल्क शिविर लगाया गया । स्व गीता देवी और स्व अर्जुन लाल गिनोरिया की स्मृति में उनके पुत्र भंवरलाल गिनोरिया ( पप्पू) , राजु गिनोरिया एवं चिन्टु गिनोरिया ने परिवार सहित दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित किया ।आज मारवाड़ी पंचायती भवन में सुबह दस बजे मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी , कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गोयल , सचिव अर्जुन लाल अग्रवाल , मायुमं के सचिव विशाल शर्मा , मारवाड़ी पंचायती भवन के अध्यक्ष व समाजसेवी किशनलाल पारीक , मायुमं मंडल को के सहायक मंत्री भवानी मंडानिया ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके बाद डिब्रुगढ़ के दृष्टि नेत्रालय से आई मेडिकल टीम के ओपटेशिएन अनिल प्रसाद , ओपटोमेटिक देबा बोरा देवनाथ , अहीधर रहमान , नन्दिनी सोनोवाल सहायक सोफिना अहमद और रोहित अजदा ने रोगियों के आंखों की जांच की और उचित सलाह देकर निःशुल्क दवाइयां, शुलभ मुल्य में चश्मा, और मोतियाबिंद से ग्रस्त रोगियों को आपरेशन के लिए डिब्रुगढ़ भेजा गया । कार्यक्रम संयोजक विजय धानुका , मोनू अग्रवाल, भवानी मंडानिया ने बताया कि करीबन लोगों की जांच की गई और लोगों को मोतियाबिंद से ग्रस्त पाया गया और उन्हें आपरेशन के लिए डिब्रुगढ़ दृष्टि नेत्रालय भेजा गया । उन्होंने बताया कि मरीजों को डिब्रुगढ़ लेजाने लाने , वहां रहने ,खाने पीने, दवाइयां , चश्मा आदि निःशुल्क होगा । इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने में मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी , कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गोयल, उपाध्यक्ष कमल लाहोटी,सचिव अर्जुन लाल अग्रवाल , कोषाध्यक्ष भंवरलाल गिनोरिया , मायुमं दुमदुमा शाखा के सचिव विशाल शर्मा , भवानी मंडानिया , सुभम अग्रवाल ,सुभम अग्रवाल (रुपाई) ,सुभम अग्रवाल , बिनोद शर्मा , मोनू अग्रवाल सहित सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया । जन सम्पर्क अधिकारी मोनू अग्रवाल ने बताया कि आज शिक्षक दिवस भी है जैसे शिक्षक ज्ञान रूपी अंधकार से प्रकाश मिलता है उसी तरह आंखों से उजाले में सहायक होगी ।आज का कार्यक्रम
सभी के सहयोग और दृष्टि नेत्रालय की मदद से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।