फॉलो करें

दुमदुमा में बेरहमी से एक गर्भवती कुतिया की चाकू मार कर हत्या ।

14 Views
लोगों ने दी तीखी  प्रतिक्रिया, वीडियो वायरल के बाद आरोपी गिरफ्तार।
दुमदुमा प्रेरणा भारती 3 दिसंबर: दुमदुमा में गत कल सोमवार से बेरहमी से एक गर्भवती कुतिया की चाकू मार कर हत्या किए जाने की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।  दुमदुमा के रुपाई साइडिंग में कल हुए इस अमानवीय कृत्य पर लोगों पशु प्रेमी संगठनों में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त तथा रोष व्याप्त  है।इस घटना पर सोशल मीडिया में भी व्यापक प्रतिक्रियाएं देते हुए धिक्कार जताया है।मिली जानकारी के अनुसार दुमदुमा के रुपाई साइडिंग में मोहम्मद शाहिद अली ने एक गर्भवती कुतिया की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। मालूम हो कि मासं कि दुकान पर फेंकें हुए मांस कि तलाश में प्रायः कुत्ते का जमावड़ा लगा रहता है उस मांस कि तलाश उसी समय मांस काटने वाला चाकू घोंपकर मार डाला कुछ दुर पर छटपाटते हुए गिर गया। तभी प्रत्यक्षदर्शी ने पुछा कि चाकू क्यों निकाल रहे हो, तो मांस दुकान का कर्मचारी शाहिद अली ने कहा कि यह हमारी दुकान की चाकू है। मृतक कुतिया  पांच छः बच्चे की मां बताया जा रही। फिलहाल इस घटना के आरोपी मोहम्मद शाहिद अली को दुमदुमा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल