दुमदुमा प्रेरणा भारती 9 जून:-तिनसुकिया जिला के दुमदुमा अंचल में आज एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करने से अंचल में सनसनी फ़ैल गई है । मिली जानकारी के अनुसार दुमदुमा पुलिस थाना अंतर्गत बिसाकोपी चाय बागान के फटीकजान में आज सुबह करीबन 8.30 बजे एक युवती चाय बागान में काम करने के लिए जा रही थी कि रास्ते में पति ने धारदार हथियार से युवती की निर्मम हत्या कर दी । आज सुबह करीबन 8.30 बजे बिसाकोपी फटीकजान 37 न लाइन निवासी प्रमीला तांती (25 वर्ष ) चाय बागान में काम करने के लिए जा रही थी कि रास्ते में उसके पति बिमल तांती (30) ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे घटना स्थल पर ही प्रमिला तांती की मृत्यु हो गई । इस घटना को प्रत्यक्ष कर चाय बागान में काम कर रहे कुछ श्रमिकों ने पत्नी के हत्याकारी बिमल तांती को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की खबर मिलते ही दुमदुमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हत्याकारी बिमल तांती को घायल अवस्था में उद्धार कर तिनसुकिया चिकित्सालय में भेज दिया किन्तु चिकित्सालय पहुंचेने से पहले ही पत्नी के हत्यारे बिमल तांती की मृत्यु हो गई । बताया जा रहा है प्रमीला तांती गर्भवती थी। संदेह किया जा रहा है कि घरेलू कलह की वजह से इस घटना को अंजाम दिया है।





















