10 Views
9 दिसम्बर :– दुमदुमा अंचल के रूपाई साइडिंग में मंत्री रूपेश ग्वाला ने प्रधानमंत्री आवास योजना का अनुमोदन पत्र प्रदान किया। । आज रूपाई साइडिंग के कला कृष्टी केन्द्र में आयोजित सभा में विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कुल 2306 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY घरों के लाभार्थियों को गृह अनुमोदन पत्र स्थानीय विधायक मंत्री रूपेश ग्वाला ने वितरित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन असम सरकार तथा दुमदुमा सम-जिला के सहयोग से किया गया था।इस कार्यक्रम में दुमदुमा सम-जिला आयुक्ता नूसरत नसरीन , दुमदुमा पौर सभा अध्यक्षा कान्ता भट्टाचार्य , आंचलिक पंचायत अध्यक्ष भरत भजनी सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।





















