फॉलो करें

दुमदुमा में मणिपुर की घटना को लेकर असम चाय जनजाति महिला समिति एवं समूह के महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च

107 Views

28जुलाई:दुमदुमा मे आज विगत दिनों मणिपुर में  महिलाओं  के साथ घटित घटना के विरोध  में आज  शाम दुमदुमा में असम चाय जनजाति महिला समिति  के दुमदुमा शाखा समिति के  अगुवाई में आत्म सहायक गुट तथा स्थानीय महिला समिति एवं जनता के सहयोग से  कैंडल मार्च निकाला गया । महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मणिपुर में महिलाओं के साथ घटी जघन्य अपराधों के विरोध में महिलाओं के अस्तित्व को सुरक्षित रखने की मांग की । हांहचारा चार आली से निकली जुलूस दुमदुमा गांधी चौक पर आकर समाप्त हुई । महिलाएं अपने हाथों में विभिन्न प्ले कार्ड लेकर महिलाओं को सुरक्षित रखने हेतु केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग किया. मोदी सरकार पर हमला करते हुए प्रतिवादी महिलाओं ने कहा कि जहा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही वहीं इस देश में इस तरह की घटनाएं शर्मशार कर रही है।  इस दौरान महिलाओं ने दुमदुमा स्थित गांधी मुर्ति के  समीप कैंडल जलाकर शांति प्रार्थना की ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल