304 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती25नमंबर-. मारवाड़ी सम्मेलन की दुमदुमा शाखा के सौजन्य एवं मारवाड़ी पंचायती भवन समिति, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच एवं दुमदुमा प्रगति शाखा के सहयोग से मंगलवार को दीपावली मिलन समारोह का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व शाखाध्यक्ष व्योवृद्ध समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल द्वारा का दीप प्रज्वलित कर उक्त दीपावली मिलन समारोह का उद्घाटन किया गया । मारवाड़ी पंचायती भवन में आयोजित मिलन समारोह के अवसर पर वृहत्तर दुमदुमा अंचल से मारवाड़ी समुदाय के सैकड़ों की संख्या में महिलाओं, पुरूषों, युवाओं एवं बच्चों ने हिस्सा लेकर एक दुसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी एवं बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया । प्रगति शाखा के प्रयास से समाज के बच्चों द्वारा रामायण पर आधारित एक बहुत ही आकर्षक जीवंत नाटक प्रस्तुत किया गया, वहीं योगिता पुर्वा, हिमांशी महेश्वरी, दिशीता गोयल, नैना पेड़ीवाल धानुका, नेहा जैन, मनीशा अग्रवाल इत्यादि ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर खुब तालियां बटोरी । समारोह में प्रायः सत्तर बसंत देख चुके विशिष्ट व्यवसाई ज्ञान प्रकाश अग्रवाल द्वारा अपनी धर्मपत्नी बिमला देवी के साथ सत्तर के दशक के एक बहुचर्चित गाने के बोल पर अपनी मंच प्रस्तुती ने समारोह में चार चांद लगा दिए । समारोह में राधेश्याम महेश्वरी, देवेन्द्र पारीक, बिनोद भारद्वाज, जितेन्द्र पेड़ीवाल इत्यादि ने भी गाने गाकर खुब सम्मा बांधा । समारोह का संचालन मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यवाह अध्यक्ष दिनेश गोयल ने किया । इस अवसर पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा रामायण आधारित एक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया, इसका संचालन उषा लाहोटी ने किया । प्रगति शाखा द्वारा लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित कि गई थी, जिसका संचालन संतोष जाजु ने किया । इस प्रतियोगिता में रूचिका आनन्द गोयल को विजेता का पुरस्कार मिला, जबकि प्रदीप उषा लाहोटी को उप विजेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ । इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के नेतृत्व में आयोजित हाऊजी खेल का संचालन श्रीप्रकाश लाहोटी ने बहुत ही लक्षेदार अंदाज में किया । समारोह को सफल बनाने में सम्मेलन के शाखाध्यक्ष महावीर मोदी, कार्यवाह अध्यक्ष दिनेश गोयल, सचिव अर्जुन लाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भंवरलाल गिनोड़िया, सक्रिय सदस्य विजय धानुका, निर्मल बाजारी, मारवाड़ी युवा मंच के शाखाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सचिव विशाल शर्मा, प्रगति शाखाध्यक्ष स्नेहा अग्रवाल, सचिव अनु मोदी, कोषाध्यक्ष हर्षा मोदी, पूर्व शाखाध्यक्ष शालिनी सारडा सहित तीनों ही संगठनों के सदस्यों का सहयोग उल्लेखनीय रहा । समारोह के दौरान मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व मंडलीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र पेड़ीवाल एवं कुसुम देवी के सत्ताईसवें तथा दुमदुमा प्रगति शाखा की सचिव अनु मोदी एवं पंचायती भवन के सदस्य रोशन मोदी की पंद्रहवीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर केक काट कर दोनों ही जोड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।




















