फॉलो करें

दुमदुमा में मिशन वसुंधरा 2 के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने किया पट्टा वितरण।

94 Views
असम में दिख रही है परिवर्तन की  – मुख्यमंत्री 
दुमदुमा के चाय बागान में जगन्नाथ मंदिर और कौशल केंद्र बनाए जाने की घोषणा – मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ।
अंचल के विकास में मुख्यमंत्री ने बताया चंदा सबसे बड़ी बाधक।
दुमदुमा  प्रेरणा भारती 23 फरवरी : हमने आप सभी से आशीर्वाद चाहा और आप लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया और उसे आशीर्वाद की शक्ति से हम सभी के लिए विकास की गंगा लाने की कोशिश में लगा हुआ हूं। सरकार की विकास का ब्यौरा और आगंतुक दिनों मे किए जाने कार्यों  को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने आज दुमदुमा के रुपाई साईडिंग के रुपाई हाई स्कूल के समीप मैदान में मिशन वसुंधरा 2 के अंतर्गत राय 7 हजार लोगों को भूमि पट्टा वितरण दिए जाने हेतु आयोजित समारोह में अपने वक्तव्य देते हुए मुख्यमंत्री ने अपने 2 साल के कार्यकाल में कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। अपनी उपलब्धियां को गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि अरुणोदय योजना के अंतर्गत अभी 27 लाख लाभार्थियों को इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। आगामी वर्ष में अन्य तीन लाख लाभार्थियों को अरुणोदय योजना में अन्तर्भुक्त किया जाएगा। अपने चुनावी वादे के अनुरूप माइक्रोफाइनेंस में 12 लाख लोन कर्ता को रिहाई दी गई और बाकी 6 लाख लोन आगामी वर्ष में रिहाई की जाएगी। मात्र 2 वर्ष में अपने उल्लेखनीय कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि रास्ता, पुल निर्माण ,प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना ,19 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना, 95 हजार नौकरी दिए जाने के साथ ही 35 हजार नौकरियों का विज्ञापन निकाला गया है।
पहले चाय बागान के लोगों को दो मेडिकल सीट मिलता था आप 30 – 40 मेडिकल सीट मिल रहा है। अभी परीक्षार्थियों को 1500 से 1700 मेडिकल सीट की सुविधा मिल रहा है । तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज खुलने पर 100 सीटों का और इजाफा हो जाएगा। अपने भावी योजना में बताया कि प्रत्येक वर्ष सात -आठ करोड़ रूपया खर्च करके उन्नत हाई स्कूल बनाया जाएगा । कांग्रेस के दिन  में आंगनबाड़ी केंद्र बांस फुस की जगह अब सुंदर आंगनबाड़ी निर्माण किया जा रहा है ।लड़कियों के निशुल्क शिक्षा व्यवस्था के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण के बाद कॉलेज में दाखिला ले जाने पर उसके खाते में दस हजार और उच्चतर माध्यमिक परीक्षा पास करने के बाद डिग्री में दाखिला लेने पर साढ़े  बारह हजार और डिग्री पास करने पर पंद्रह हजार रुपए उसके बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा। राशन कार्ड ,एक लाख नौकरी , अरुणोदय योजना, लड़कियों के पढ़ाई का खर्च, स्कूटी, साइकिल ,माइक्रोफाइनेंस में रिहाई ,वसुंधरा, मेडिकल कॉलेज ,रास्ता घाट ,स्कूल ,आंगनवाड़ी की सुविधा प्रदान कर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों ने हमें वोट दिया उस प्रत्येक वोट के बदले विकास और उन्नति के जरिए आपको वापस करने का कोशिश कर रहा हूं। असम में धीरे-धीरे परिवर्तन की बयार बह रही है। असम के तिनसुकिया डिब्रूगढ़ आदि जगहों में चंदा लेना बंद हो जाने से व्यावसायियों और बेहतर कार्य करने से सरकार को कर की वृद्धि होगी।  उस कर से सरकार चाय बागान और गांव के लोगों को विकास के कार्य का मार्ग प्रशस्त करने में सहायक साबित होगी।
उसने कहा कि असम के विकास में सबसे  बड़ी बाधा आंदोलन ,चंदा और भातृ संघर्ष है। इन सभी बाधाओ को धीरे-धीरे समाप्त किया जा रहा है। अपने भावी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि राशन कार्ड के लाभार्थियों कोअरुणोदय योजना से के साथ अंतर्भुक्त किए जाने का विचार विमर्श किया जा रहा है। अभी फिलहाल 52 लाख राशन कार्ड लाभार्थी है और अरुणोदय योजना के 27 लाख लाभार्थी फिलहाल योजना का लाभ उठा रहे हैं। 20- 22 लाख लाभार्थियों को अरुणोदय योजना  देकर राशन कार्ड धारक  को एक साथ राशन ,अरुणोदय योजना का लाभ ,5 लाख चिकित्सा के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान असम योजना का लाभ उठा सकेंगे ।इसके साथ ही राशन कार्ड धारक को बीमा योजना से जोड़ने की चिंता चर्चा की जा रही है।दुर्घटना होने पर प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ मिलेगा ।इस बीमा का प्रीमियम लाभार्थियों को देने की चिंता नहीं करनी है अपितु सरकार बीमा का प्रीमियम भुगतान करेगी। दुमदुमा के चाय बागान में जगन्नाथ मंदिर और कौशल केंद्र निर्माण किए जाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को पूजा कार्य के साथ कौशल कार्य में भी सुविधा प्रदान होगी। आज के आयोजन सभा में मुख्यमंत्री ने कईयो को भूमि पट्टा वितरण किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने औगुड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। सभा का स्वागत भाषण दुमदुमा के विधायक रूपेश ग्वाला ने दिया। हजारों की तादाद में उपस्थित लोगों के बीच मुख्यमंत्री के साथ लखीमपुर सांसद प्रधान बरुआ ,तिनसुकिया के विधायक और मंत्री संजय केसान, दुमदुमा के विधायक रूपेश ग्वाला, डिगबोई के विधायक सुरेन फुकन, मार्घेरिटा के विधायक भास्कर शर्मा और जिला आयुक्त स्वप्निल पाल हाइड्रो पेट्रो केमिकल्स के अध्यक्ष शिवजी दुबे तिनसुकिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष काजल गोहाई आदि मंचासीन रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल