फॉलो करें

दुमदुमा में मेधावी छात्रो को जितु हजीरीका मेमोरियल मेधावी पुरस्कार प्रदान।

102 Views
दुमदुमा , 7 मई प्रेरणा भारती-  दुमदुमा के जीतू हजारिका मेमोरियल मंच  ने आज दुमदुमा  हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  के सभागार में विद्यालय के पूर्व मेधावी छात्र स्वर्गीय जीतू हजारिका की स्मृति में जीतू हजारिका मेमोरियल मेरिट अवार्ड प्रदान करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया । मालूम हो कि पिछले वर्ष से मैट्रिक की परीक्षा में विद्यालय से सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों को उक्त अवार्ड प्रदान किया जाता  रहा है।  कार्यक्रम का शुभारंभ दिवंगत जीतू हजारिका के चित्र पर मंच  के अध्यक्ष दिलीप मोरान  द्वारा  दीप प्रज्वलित  करके किया गया।  मंच के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक दिलीप मोरान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मंच के तरफ़ से उद्देश्य की व्याख्या  देबेन डेका द्वारा किया गया।  जीतू डेका और बीरेन शर्मा  द्वारा संचालित कार्यक्रम में  रूपाई उच्च माध्यमिक विद्यालय  के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रकाश दत्त, दुमदुमा  हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य  झिकानंद बरगोहाई, दुमदुमा  हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वर्तमान प्राचार्य अलिप खान , शिक्षिका किरणमयी  हज़ारिका तथा  दुमदुमा आंचलिक छात्र संस्था के सचिव समुज्जल बोरा सोनवाल उपस्थित थे । इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य  प्रकाश दत्त ने अपने भाषण में स्वर्गीय जीतू हज़ारिका के छात्र जीवन और सामाजिक जीवन में  योगदान को याद किया । कार्यक्रम के दौरान मंच के तरफ़ से दुमदुमा हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले दिलवर हुसैन को फुलाम गमोछा ,स्मृति चिह्न ,  दस हजार नकद धनराशि तथा बहुमूल्य पुस्तक भेंट किया गया।  कार्यक्रम में जीतू हजारिका परिवार की ओर से प्रणबज्योति लहकर, दिलवर हुसैन के पिता अबुल हुसैन तथा अंचल के अन्य कई  विशिष्ट लोग मौजूद रहे

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल