239 Views
तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया।
दुमदुमा प्रेरणा भारती 27 फरवरी :– दुमदुमा में मोरान छात्र संस्था का 57 वां केन्द्रीय स्थापना दिवस आगामी 5 मई से तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा । इसके लिए दुमदुमा खेल मैदान में एक सार्वजनिक सभा आयोजित कर एक आयोजन समिति का गठन किया गया । भूमिपुत्र मोरान जनगोष्ठी के छात्र संगठन अखिल असम मोरान छात्र संस्था ने आगामी 5 मई को 57 वां स्थापना दिवस मनाएगी। इसी संदर्भ में दुमदुमा खेल मैदान में एक सभा आयोजित कर आगामी 5 ,6 और 7 मई को तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ स्थापना दिवस नगर खेल मैदान में मनाने का निर्णय लिया गया । इस सभा में एक मजबूत आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमें मुलेन्द्र मोरान को सभापति , प्रबोध बोरा को मुख्य सचिव तथा तपन मोरान को कोषाध्यक्ष बनाया गया। अखिल असम मोरान छात्र संस्था के सभापति पलिन्द्र बोरा के सभापतित्व में आयोजित सभा में दुमदुमा के जातीय जनगोष्ठीय संगठनों , दुमदुमा प्रेस क्लब, साहित्य सभा , व्यापारिक संस्थानो के नेतृत्वबिंद तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।





















