57 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 25 अगस्त :-– दुमदुमा अंचल के हांहचरा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । राईडांग हांहचरा करम उत्सव आयोजन समिति के सौजन्य से और राईडांग टि ई परिचालना समिति ,राईडांग हांहचरा ए सि एम एस , बि सि एम एस ,आसा ,आट्सा प्राथमिक गुट , हांहचरा शिमुलतला काली मंदिर समिति और समस्त हांहचरा राईडांग चाय बागान जनता के सहयोग से आज राईडांग चाय बागान के हांहचरा अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । आज सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक चले इस रक्तदान शिविर में अंचल के सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और 52 युनिट रक्त दान किया। इस रक्तदान शिविर में दुमदुमा थाने के थाना प्रभारी मनोरंजक सैकिया, राईडांग चाय बागान के सहायक मैनेजर, स्टाफ और अंचल के लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया । डिब्रुगढ़ असम मेडिकल कॉलेज से आई टीम ने रक्त संग्रह किया । इसकी जानकारी सिमुलतला काली मंदिर के बापी सरकार ने दी ।