फॉलो करें

दुमदुमा में श्रीमंत शंकरदेव की ५७५वा जयंती मनाई गई ।

134 Views
दुमदुमा 25 सितंबर :– दुमदुमा में श्रीमंत शंकरदेव की ५७५वीं जयंती दुमदुमा नामघर में दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमो के साथ शुरू हुई।  आज सुबह उषा कीर्तन के साथ कार्यक्रमों  की शुरुआत हुई ।  नामघर के अध्यक्ष गोविंद फुकन ने धर्म ध्वजा फहराया । संध्या के समय नामघर के साथ-साथ घर-घर में दीपक जलाएं गए । इसके बाद विष्णुप्रिया दिहानाम दल के सौजन्य से सत्रिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कल संध्या  फिलोबाड़ी के जयश्री युवक संघ द्वारा ” दुर्योधनर ऊरुभंग” भावना का मंचन किया गया ।
 वहीं दूसरी ओर दुमदुमा अंचल के बड़ाहापजान के सार्वजनिक नामघर और कला कृष्टि विकास केन्द्र के सौजन्य से श्रीमंत शंकरदेव के आविर्भाव तिथि हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । इस कार्यक्रम में अंचल के आसपास के नौ नामघरों से भक्त और गोपिनियां शामिल हुईं। सुबह नामघर के सलाहकार तारानाथ तामुली द्वारा धर्म ध्वज फहराया गया । स्मृति तर्पण सलाहकार देवेन बरुआ ने किया। इसके बाद  नामघर के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश ढेकियाल फूकन द्वारा एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कलाकृष्टि विकास केन्द्र के साथ सभी नामघर के भक्तवृन्द और महिलाओं सहित एक धार्मिक शोभायात्रा निकाली गई । बड़ाहापजान नामघर के सभापति ललित गोगोई ने इस शोभायात्रा को सम्बोधित किया । तत्पश्चात बड़ाहापजान नामघर में नाम प्रसंग , प्रसाद वितरण और संध्या दीप प्रज्वलित किया गया । उल्लेखनीय है कि इस उपलक्ष्य में आगामी 13 ,14 और 15 अक्टूबर को  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल