61 Views
आमंत्रित कलाकार उमेद शर्मा , दीप्ति खंडेलवाल तथा संदीप अग्रवाल के भजनों पर झूमे भक्त
डिब्रूगढ़ ( असम ) , 27 मार्च , संदीप अग्रवाल
दुमदुमा की धार्मिक संस्था श्री श्याम परिवार द्वारा दो दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन हाल ही में किया गया | कार्यक्रम के पहले दिन ( फाल्गुन शुक्ल एकादशी ) को दुमदुमा से तिनसुकिया के श्याम चौक स्थित श्री श्याम मंदिर तक गाजे बाजे और झांकियों के साथ विशाल निशान पदयात्रा निकाली गई , जिसमें हजारों की संख्या में श्यामभक्तों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया | वहीं दूसरे दिन फाल्गुन शुक्ल द्वादशी के उपलक्ष में भव्य भजन संध्या का आयोजन ऊंचामाटी स्थित मिलन भवन ( बसंती टॉकीज ) में किया गया | बाबा श्री श्याम का मनमोहक दरबार सजाया गया , बाबा का फूलों से श्रृंगार हुआ | श्री श्याम परिवार के सक्रिय सदस्य रवि मंढानिया के माताजी पिताजी श्री रमेश मंढानिया एवम श्रीमती आशा देवी मंढानिया द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद बाबा की पावन ज्योत प्रज्वलित की गई | उसके बाद डिब्रूगढ़ से आमंत्रित श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य अरुण मालानी द्वारा प्रथम पूज्य भगवान गणपति का एक भजन के जरिए आह्वान किया गया | श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य तथा स्थानीय गायक संदीप अग्रवाल ( डिब्रूगढ़ ) ने अपने भजनों से बाबा को रिझाया | उसके बाद गुवाहाटी से आमंत्रित गायक उमेद शर्मा तथा डिब्रूगढ़ से गायिका श्रीमती दीप्ति खंडेलवाल ने अपने भजनों से ऐसा शमा बांधा कि उपस्थित सभी भक्त खुद को झूमने नाचने से नही रोक पाए | सभी होली की मस्ती में डूब कर भजनों में गोते लगाते नजर आए | फूलों की होली भी खेली गई | सभी ने झूमते नाचते हुए बाबा को निशान अर्पित किए | बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया | श्री श्याम परिवार , दुमदुमा की सदस्या सुश्री प्रिया गोस्वामी ने भी अपनी सुमधुर आवाज से भजन गाकर बाबा श्री श्याम संग हनुमान जी को रिझाया | आयोजकों द्वारा आमंत्रित गायकों क्रमशः उमेद शर्मा , दीप्ति खंडेलवाल तथा संदीप अग्रवाल का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया | पूरा पंडाल खचाखच भक्तों से भरा था , लोग पंडाल के बाहर भी भजनों का आनंद लेते नजर आए | आरती पश्चात सभी ने महाप्रसाद ग्रहण किया | कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी के सहयोग तथा सहभागिता हेतु श्री श्याम परिवार , दुमदुमा के सदस्य रवि मंढानिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया |