दुमदुमा में सड़क दुर्घटना में कांग्रेस की नेता का मौत।
====================
दुमदुमा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता 70 वर्षीय लखी सोनवाल का निधन टीपुक चाय फैक्ट्री के सामने ट्रैकटर से भिड़त में उनकी मृत्यु हो गई वे काकोपथार ब्लाक कांग्रेस के सभापति पद पर थे। वे दुमदुमा नगर समिति के सभापति पद पर और तीन बार पार्षद रह चुके हैं। मृदुभाषी होने के कारण उन्होंने कभी भी चुनाव में हार का मुंह नहीं देखा। इनकी मृत्यु से कांग्रेसियों ने एक कर्मठ नेता को खो दिया। वर्तमान विधायक दुर्गा भूमिज ने उनकी मृत्यु को दुमदुमा कांग्रेस की एवं निजी क्षति बताया। उन्होंने कहा कि हमने ऐसा कार्यकर्ता खोया जिसकी क्षति अपूरणीय है। मैं उनके परिवार को संवेदना व्यक्त करता हूं। अपने नेता के सम्मान में राजीव भवन में आज एक शोक सभा आयोजन किया गया। कल उनके पार्थिव शरीर को लेकर शव यात्रा नगर में निकाली जाएगी। उनके निवास स्थान पर जाकर वरिष्ठ कांग्रेसियों ने और स्थानीय लोगों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। और परिवार को ढाांढ़स बधांया। उनके पार्टी के लिए किया गया कार्यों को सदा याद किया जाएगा । अपने पीछे दो पुत्र, दो पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ के गये हैं ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- April 1, 2021
- 10:14 am
- No Comments
दुमदुमा में सड़क दुर्घटना में कांग्रेस की नेता का मौत
Share this post: