फॉलो करें

दुमदुमा में स्वछ शहर का खिताब मिलने पर नपा ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

141 Views
दुमदुमा नगर पालिका ने आज स्थानीय मारवाड़ी पंचायत भवन में हर समय स्वच्छता पर जन जागरूकता बैठक आयोजित की। हाल ही में, दुमदुमा नगर पालिका को असम में 15-25,000 नागरिकों के समूह के  सर्वश्रेष्ठ शहर के रूप में चुना गया और भारत सरकार से एक पुरस्कार मिला।  इसलिए बैठक का आयोजन यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया था कि दुमदुमा शहर की सफाई हर समय बनी रहे। सभा में उद्घोषक के रूप में दुमदुमा पौर सभा के  सहायक अभियंता नीरोद डेका उपस्थित थे। दुमदुमा के विधायक रूपेश ग्वाला, दुमदुमा राजस्व चक्र अधिकारी एवं नगर पौर सभा के  कार्यकारी अधिकारी रनन्मय भारद्वाज, पौर सभा के सभानेत्री  कांता भट्टाचार्य, माकुम नगर पौर सभा के सभानेत्री  बिपाशा बोरा व अन्य ने स्वच्छता पर अपना विचार रखा। सभा  में विशिष्ट व्यक्ति अर्जुन बरुआ, धीरेन डेका, गोविंद फूकन और बिमला बरुआ ने दुमदुमा  नगर पालिका को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बधाई दी और भविष्य में शहर को स्वच्छ रखने में पूरा सहयोग करने का वादा किया। दुमदुमा  नगर पालिका के सफाईकर्मियों को उनके समर्पित कार्य के बदौलत पुरस्कार का गौरव  प्राप्त करने के लिए नगर पालिका की ओर से फुलाम गमछा  से सम्मानित किया गया। दुमदुमा भाजपा टाऊन मण्डल, बगींय मंच ,चेंबर आफ कॉमर्स दुमदुमा ने स्वागत किया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी तिनसुकिया जिला के उप सभापति एव सांसद प्रतिनिधि मुलेंद्र मोरान,  टाउन मण्डल के सभापति समीरन गगोई, सचिव कौशल गुप्ता, उप सभापति उज्वल भट्टाचार्य, उप पौरपती मनी दत्त, चेम्बर्स आफ कॉमर्स के सभापति किशन लाल पारीक तथा दीलिप गुप्ता दुमदुमा पौर सभा के कर्मचारी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल