59 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 6 अप्रैल : दुमदुमा में हनुमान जन्मोत्सव के रजत जयंती के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम की शुभारंभ आज सुबह कुम्हारी पट्टी नदी घाट से सैकड़ों महिलाओं की कलश यात्रा के साथ की गई। कलश यात्रा के पूर्व यजमान राजू गाड़ोदिया सपत्नीक दुमदुमा नदी तट पर पुजा अर्चना की। कलश यात्रा का शुभारंभ मंत्री तथा दुमदुमा के विधायक रूपेश ग्वाला ने फिता काट कर किया। अपने संक्षिप्त भाषण में मंत्री रूपेश ग्वाला ने हनुमान जन्मोत्सव पालन समिति को रजत जयंती पर बधाई देते रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा पर लोगों को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर सन 2000 में प्रथम बार दुमदुमा में हनुमान जन्मोत्सव प्रारंभ करने में अग्रणी भूमिका निभाने में प्रमुख व्यक्तियों में धर्म परायण जुगल किशोर लाहोटी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा डां प्रणव ज्योति डेका, समाजसेवी प्रभु चौधरी को दुपट्टा से सम्मानित किया गया।दुमदुमा नगर की परिक्रमा करते हुए कलश यात्रा में कलश लिए हुए सैकड़ो महिलाओ के साथ भगवान शिव, हनुमान, बाल हनुमान आदि की जिवंत झांकी तथा गाजे बाजे के साथ निकाली गई । जिसका समापन दुमदुमा के कोलीया पानी स्थित हनुमान मंदिर में किया गया। दोपहर से आचार्य व्यासपीठ पर गौवत्स आचार्य केदारनाथ जी शास्त्री के मुखारविन्द से श्री रामकथा कार्यक्रम के अंतर्गत रामायण महिमा एवं शिव विवाह का व्याख्यान किया गया।हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष कमल लाहोटी ने दुमदुमा में आयोजित हो रही हनुमान जन्मोत्सव के रजत जयंती के अवसर पर अंचल के लोगों से मिल रही सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस सप्त दिवसीय कार्यक्रम में सभी श्रद्धालु लोगों को शामिल होने का आग्रह किया।