277 Views
दुमदुमा 3 मार्च :– दुमदुमा अंचल के रुपाई साइडिंग धन नगर निवासी वीर बहादुर नेवार (65 वर्षीय) का गत शुक्रवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई। वे जोंडिस बिमारी से ग्रस्त थे उन्नत चिकित्सकीय प्रदान हेतु हैदराबाद परिवार द्वारा ले जाया गया था। वे काकोजान , काकोपथार , डाइसाजान सहित विभिन्न पंचायत के सचिव पद पर अपनी सेवा प्रदान किया तथा अवकाश ग्रहण किया। तिनसुकिया जिला के काकोपथार में उनका जन्म हुआ था । आज शाम हैदराबाद से विषेश एम्बुलेंस द्वारा पार्थिव शरीर को रुपाई साइडिंग स्थित निवास स्थान पर लाया गया तथा नाते रिश्तेदार तथा करीबीयों ने श्रद्धांजलि अर्पित कि उनके निधन से विभिन्न दल संगठनों ने शोक व्यक्त किया । उसके बाद रुपाई श्मशान घाट में जेष्ठ पुत्र भुपेश नेवार ने मुखाग्नि देकर अंत्येष्टी क्रिया संपन्न किया । वे अपने पिछे पत्नी , एक पुत्र , पुत्रवधु , दो पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।





















