19 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 25 दिसंबर —अखिल असम लेखिका समारोह की दुमदुमा शाखा का दो वर्ष के समापन के बाद नई समिति का गठन सभा नेत्री इंदु दत्त के सभापतित्व में आयोजित की गई। इस सभा में शाखा की सचिव संगीता बरुआ डेका ने सचिव प्रतिवेदन पाठ किया साथ ही पिछले दो वर्षों के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे सभा ने सर्वसम्मति से पारित किया। उक्त सभा में डा मीना देवी बरूआ के तत्वावधान में सर्वसम्मति से आगामी दो वर्ष कार्यकाल के लिए वयोवृद्ध सदस्या दिव्य लता डेका को सभानेत्री चयन कर शाखा की एक कमेटी का गठन किया गया । इस कमेटी में अन्य पदाधिकारी क्रमशः उपसभानेत्री जुनू बोरा और पूर्णिमा कुवंर , सचिव रंजीत गोगोई बरूआ , सहसचिव रश्मि गोगोई और रूमी कलिता , सांगठनिक सचिव टुटुमनि मोरान , प्रचार सचिव मृनाली बोरा मोरान, और कोषाध्यक्ष अर्चना बोरा । शाखा का प्रतिष्ठा दिवस लेखिकाओं ने आज मनाएंगे ।