फॉलो करें

दुमदुमा वॉरियर्स ने दो पुरस्कार प्राप्त कर्ताओं को  सम्मानित किया।

28 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 10 दिसंबर : — दुमदुमा वारियर्स आंचलिक समिति ने दो पुरस्कार कर्ताओं को उनके  निवास स्थान पर जाकर  सम्मानित किया । साहित्य जगत में अनवद्य पुरस्कार पाने वाले और कुछ समय पहले असम सरकार से साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किए गए रूपाई मिलन तीर्थ के विशिष्ट साहित्यिक , शिक्षाविद शरत चन्द्र चिरिंग फुकन और विशिष्ट शिक्षाविद तथा असमीया प्रतिदिन अखबार के दुमदुमा के  पत्रकार रुपाई लाचित नगर निवासी मनोज दत्त को सादिन प्रतिदिन ग्रुप 2024 वर्ष का श्रेष्ठ पुरस्कार अचिभर अवार्ड  प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया । उन लोगों द्वारा प्राप्त पुरस्कार से अंचल का नाम रोशन होने पर वारियर्स की दुमदुमा आंचलिक (महिला संगठन) समिति के कार्यकर्ताएं अति उत्साहित होकर दोनों पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के आवास में जाकर सम्मानित किया । वारियर्स महिला समिति की सदस्याओं ने एक एक ग्रंथ और फुलाम गमछा से विशेष सम्मानित किया। इस दौरान  वारियर्स आंचलिक समिति की प्रणीता शर्मा , मृनाली मोरान , मामनी पटवारी , मम्पी पटवारी , कविता डेका , नमिता बोरा , रिमा डेका और रूमी मेधी आदि सदस्याएं उपस्थित थीं ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल