फॉलो करें

दुमदुमा शतदल शाखा साहित्य सभा द्वारा असमिया विषय में लेटर प्राप्त 76 विद्यार्थियों का अभिनंदन

134 Views
 दुमदुमा प्रेरणा भारती 8 जुन ।
वृहत्तर दुमदुमा अंचल के विभिन्न विद्यालयों से असमिया भाषा में लेटर अंक लाने वाले 76 छात्र – छात्राओं को दुमदुमा शतदल शाखा साहित्य सभा द्वारा अभिनन्दन किया गया । जानकारी के अनुसार असम राज्य विद्यालय परिषद ( सेबा ) के अधीन हाईस्कूल शिक्षांत परीक्षा में असमिया विषय में लेटर प्राप्त छात्र छात्राओं को शाखा के प्रेक्षागृह में रविवार को आयोजित एक विशेष अभिनंदन समारोह का आयोजन कर अभिनंदन किया गया । समारोह के प्रारंभ में दुमदुमा उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत “চিৰ চেনেহী মোৰ ভাষা জননী” के साथ हुआ । समारोह की अध्यक्षता शतदल शाखा साहित्य सभा के अध्यक्ष देवेन डेका ने की। इस अवसर पर तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के अध्यक्ष लम्बेश्वर चेतिया, रूपाई हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य प्रकाश दत्त और रिफ्लेक्शन सीनियर सेकेंडरी हाईस्कूल की शिक्षिका किरणमयी बोरा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई और अपने विचार रखे। समारोह का संचालन शाखा सचिव नित्यानंद दास एवं सह सचिव जोनाली शैकिया डेका ने किया। दुमदुमा – रूपाई क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कुल 76 विद्यार्थियों को एक-एक मेडल, अभिनंदन पत्र, पुस्तक और कलम प्रदान कर सम्मानित किया गया। दुमदुमा डॉन बॉक्स स्कूल के दो छात्र-छात्राएं नवजीत फूलकोंवर और लियुचिन्ना गोगोई को असमिया विषय में 99% अंक प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन बरुआ, शाखा साहित्य सभा की पूर्व अध्यक्ष बिमला बरुआ, वरिष्ठ नागरिक संस्था के अध्यक्ष गोविंद फुकन, दुमदुमा नामघर समिति के अध्यक्ष मृगेन शैकिया, चाय जनजाति छात्र संस्था के केंद्रीय वित्त सचिव रूपेश तांती, दुमदुमा आंचलिक छात्र संघ के सचिव समुज्ज्वल बोरा सोनोवाल, असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद, दुमदुमा आंचलिक समिति के सह सचिव छत्रपति मोरान, बृहत्तर असमिया युवा मंच, दुमदुमा के अध्यक्ष मानस शर्मा समेत कई विशिष्ट व्यक्ति एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
समारोह में शाखा की सदस्याओं द्वारा एक सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया । समारोह का समापन जातीय संगीत के साथ किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल