फॉलो करें

दुमदुमा शहर की डंपिंग ग्राउंड को स्वच्छता की मुहिम से पौरसभा ने बनाया कृषि भूमि।

284 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 16 जनवरी : दुमदुमा के डंपिंग ग्राउंड के कचरे को वैज्ञानिक सन्मत तरीके से निष्पादित करके उक्त भूमि को हरित और सौंदर्य करण बनाने की मूहिम में आज मकई का बीज बोकर विधिवत रूप से इसका उद्घाटन किया गया है। दुमदुमा के कोलियापानी स्थित श्मशान घाट के समीप बने डंपिंग ग्राउंड के कचरे को लेकर आसपास के लोगों को सदा शिकायत रहती थी ,वहीं उक्त रोड से गुजरने वाले राहगीरों ने भी बदबू से बदहाली पर आपत्ति दर्ज की थी। किंतु उक्त बदबूदार स्थल को सौंदर्य करण बनाने की पहल में पूरे कचरे को मशीन से निष्पादित करके जैविक और अजैविक खाद को अलग किया गया तथा 60 टन प्लास्टिक कचरे को मेघालय के सीमेंट फैक्ट्री में ऊर्जा के लिए रवाना किया गया। कचरे के अंबार लगे डंपिंग ग्राउंड में लोग नाक भौं सिकोड़ कर वहां गुजरते थे वहीं अब साफ सुथरा बन चुकी जमीन में लोग बाग की निगाहें बरबस आकर्षित किए जाने की पहल पर दुमदुमा के विधायक रूपेश ग्वाला ने दुमदुमा पौर सभा को बधाई दी । शुद्ध परिवेश और उन्मुक्त वातावरण बनाने की कोशिश में विधायक रूपेश बोलने बताया कि भविष्य में उस भूमि पर पार्क निर्माण किए जाने की घोषणा की। इस कड़ी में आज उस भूमि में मकई की खेती का शुभारंभ करते हुई हरियाली के सांकेतिक रूप से दर्शाने की कोशिश की गई ।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक रूपेश ग्वाला, जिला आयुक्त स्वप्निल पाल , दुमदुमा पौर सभा के सभानेत्री कांता भट्टाचार्य, उप सभापति मणी दत्त ,वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरुआ एवं गुवाहाटी के कॉल एंड फिक्स कंपनी के प्रमुख उदय कनोई  के  मंचाचीन सभा में स्वागत भाषण एवं संचालन वार्ड के पार्षद नयन डेका ने किया तथा और सभा के उद्देश्य व्याख्या करते हुए पौर सभा के अभियंता निरोद डेका ने उद्देश्य व्याख्या करते हुए  कचरा एवं निष्पादन समेत भावी योजनाओं को रेखांकित किया । सभा में विधायक रूपेश ग्वाला ने स्वच्छता के प्रति लोगों को सचेत रहने का आह्वान करते हुए कहा कि जिस तरह घर को साफ सुथरा रखते हैं उसी तरह शहर की स्वच्छता रखने का आग्रह किया करते हुए कहा कि सभी लोगो, संगठन एवं मीडिया कर्मी के सहयोग से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए सहयोग किया जाने का अपील की। जिला आयुक्त स्वप्निल पाल ने कहा कि वेस्ट टू वेल्थ बनाने की मूहिम में जिले में दुमदुमा शहर का प्रयास सराहनीय बताया ।उसने बताया कि मार्घेरिटा में भी कचरे के निष्पादन का कार्य किया जा रहा है। जिसे एक माह के अंदर कार्य समापन किया जाने की आशा व्यक्त की। जिला आयुक्त ने बताया कि दुमदुमा , डिगबोई,मार्घेरिटा, तिनसुकिया में  जल्द ही सॉलि़ड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की व्यवस्था की जा रही है ।इस प्रक्रिया का आरंभ होने से कचरे का अंबार अब नहीं लगेगा। हर रोज प्लांट के जरिए कचरे का निष्पादन करके प्लास्टिक कचरा और जैविक कचरा अलग किया जाए। इन चार शहरों में सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जाने के बाद माकुम और चापाखोवा ,(सदिया ) में भी उक्त प्लांट लगाया । सभा आयोजन के बाद सभा के दुमदुमा पौर सभा के सभानेत्री कांता भट्टाचार्य ने नारियल फोड़कर उक्त भूमि में मकई की खेती का शुभारंभ किया ।जिसमे विधायक रूपेश ग्वाला, जिला आयुक्त स्वप्निल पाल समेत उपस्थित विशिष्ट लोगों ने मकई की खेती हेतु उक्त भूमि पर बीज डालें। इसके बाद प्लास्टिक के कचरे से लगे दो ट्रकों को विधायक और जिला आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए मेघालय के सीमेंट फैक्ट्री के लिए रवाना किया गया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल