फॉलो करें

दुमदुमा शाखा लेखिका समारोह समिति का पुस्तक का विमोचन एवं स्वागत समारोह।

29 Views
दुमदुमा  प्रेरणा भारती 21 अक्टूबर :– दुमदुमा शाखा लेखिका समारोह समिति ने रूपाई साइडिंग स्थित अपने भवन में पुस्तक विमोचन सभा के साथ स्वागत समारोह का आयोजन किया । शाखा की व्योवृद्ध सलाहकार प्रनीता संदिकै और डॉ अरूणा गोगोई ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । शाखा अध्यक्षा ईंन्दु दत्त की अध्यक्षता में आयोजित सभा में सचिव संगीता बरूआ ने सभा की उद्देश्य व्याख्या प्रस्तुत कर पुस्तक विमोचन और अभिनन्दन समारोह का संचालन किया । इस सभा में दुमदुमा महाविद्यालय के  अवसर प्राप्त प्राचार्य डॉ प्रफुल्ल मेधी और सेवानिवृत्त अध्यापक तथा विशिष्ठ समाजसेवी चन्द्रकांत संदिकै , अखिल असम लेखिका समारोह समिति की उपसभानेत्री किरनमयी हजारिका बरूआ , संगठन के माकुम शाखा की सभानेत्री दुलू देवी ,और रूपाई शाखा साहित्य सभा के सचिव रातुल गोगोई सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । दुमदुमा शाखा लेखिका समारोह समिति द्वारा प्रकाशित पुस्तक “सालंकृता ” का विमोचन डॉ प्रफुल्ल मेधी ने किया ।अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने लेखकों की सफलता की कामना की और साहित्य जगत में उनकी प्रगति पर संतोष व्यक्त किया । विशिष्ट अतिथियों क्रमशः चन्दकांत संदिकै ने शाखा के प्रतिष्ठा समय के कुछ स्मृति लेखिकाओं को अवगत कराने के साथ किरनमयी हजारिका ,प्रनीता संदिकै ,रातुल गोगोई ,दूलू देवी , शाखा की सलाहकार मंजूल शर्मा और उपसभानेत्री माला बरूआ काकोती ने अपने अपने विचार रखे । अर्पणा सेनापति और जिनू गोंहाई ने गीत प्रस्तुत किया। मंजूल शर्मा और दूलू देवी ने स्वरचित कविता पाठ किया ।दल के साथ चिरसेउज मोइना पारिजात के छोटे छोटे बच्चों द्वारा कई अलग-अलग प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किया। इस सभा में दुमदुमा-रुपाई क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सभी वर्गों के सम्मानित व्यक्ति डॉ. प्रफुल्ल मेधी और एक सामाजिक कार्यकर्ता और शाखा के सदस्य मानखोआ गांव पंचायत  अध्यक्षा टूटुमनी मोरान को भी सम्मानित किया गया । जिन्होंने शाखा को आर्थिक रूप से मदद और प्रोत्साहित किया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल