147 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 29 दिसंबर :– दुमदुमा (शतदल) शाखा साहित्य सभा का द्विवार्षिक सत्र आज एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। शाखा अध्यक्षा बिमला बरुआ ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इसके बाद शाखा सचिव देवेन डेका ने शाखा के दिवंगत अध्यक्षों और सचिवों को याद कर शहीद तर्पण किया । शाखा अध्यक्षा बिमला बरुआ की अध्यक्षता में सचिव ने विगत दो वर्षों के सचिव प्रतिवेदन पाठ किया और आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया, जिसे सभा ने सर्वसम्मति से पारित कर ग्रहण किया। तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के नवनिर्वाचित सचिव अरूप कुमार चांगमाई जिला पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। इसके बाद नव समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू किया गया। आगामी दो वर्ष के कार्यकाल के लिए देवेन डेका को अध्यक्ष , त्रिदीप डेका को उपाध्यक्ष , नित्यानंद दास को सचिव , जोनाली सैकिया डेका और द्विजेन शर्मा को सह सचिव , कुलधर बर्मन को कार्यालय सचिव , मौसमी पटवारी को पत्रिका सचिव , शुभाशीष मल्लिक को कोषाध्यक्ष और बिमला बरूआ को जिला प्रतिनिधि चुनकर 21 सदस्यीय शाखा समिति का गठन किया गया। इस सभा में अंतरराष्ट्रीय लेखिका बॉबी बोरा ने अपने द्वारा रचित पांच किताबों को शाखा साहित्य सभा लाईब्रेरी में आधिकारिक तौर पर सुपुर्द किया । इस सभा में तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन बरुआ, विशिष्ट कवि गोलोक डेका , पूर्व सचिव प्रफुल्ल चंद्र महंत और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। शाम को खुली सभा एवं आलोचना चक्र आयोजन किया गया।





















