25 Views
दुमदुमा, प्रेरणा भारती 26नवंबर तिनसुकिया जिला के दुमदुमा सतदल शाखा साहित्य सभा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को नगर के आजाद रोड स्थित दुमदुमा शतदल शाखा भवन में दुमदुमा सामाजिक जीवन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रतिष्ठित साहित्यकार, पत्रकार, अभिनेता, समाजसेवी, दुमदुमा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य तथा तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष रोबिन चौधरी की स्मृति सभा का आयोजन किया गया। ज्ञात हो की दिवंगत साहित्यकार रोविन चौधरी का जन्म और निधन दोनों एक ही दिन 23 नवंबर को ही हुआ था। शाम 4.00 बजे से शाखा भवन में शुरू हुए कार्यक्रम का शुभारंभ रोबिन चौधरी के चित्र के समीप दुमदुमा के विशिष्ट व्यवसायी व दिवंगत रोविन चौधरी के परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले मंजीत सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित असम साहित्य सभा के तिनसुकिया जिला के प्रतिनिधि मोहन मोरान ने किया।
शाखा के सदस्यों द्वारा गाए गए ‘चिर सेनेही मोर भाषा जननी’ गाने के बाद शाखा अध्यक्ष देवेन डेका की अध्यक्षता में स्मृति सभा की शुरुआत की गई। सतदल शाखा सचिव नित्यानंद दास द्वारा संचालित सभा में आमंत्रित वक्ता के रूप में उपस्थित दुमदुमा कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापक व तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं विशिष्ट निबंधकार बदन शर्मा ने प्रतिष्ठित साहित्यकार रोविन चौधरी के कर्म जीवन और उनके साहित्यिक कृति पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित असम साहित्य सभा के जिला प्रतिनिधि मोहन मोरान ने भी रोविन चौधरी से जुड़े यादों को साझा करते हुए वक्तव्य प्रदान किया। रोविन चौधरी के भतीजी डॉ. नम्रता चौधरी ने भी साहित्यकार रोबिन चौधरी के यादों को साझा करते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत में काकोली कलिता द्वारा बरगीत प्रदर्शन और बाद में गायिका अनामिका लहकर द्वारा जुबिन गर्ग की गीत प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार व पत्रकार पेंशन प्राप्त धीरेन डेका, तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन बरुवा, दुमदुमा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज दत्त, उपाध्यक्ष अभिजीत खाटोनियार, सचिव प्रदीप कुमार मोरान, असम नाट्य सम्मेलन के सौमार पीठ मंडल के सचिव सारंग नाथ, असम नाट्य सम्मेलन के तिनसुकिया जिला समिति के सचिव एवं प्रसिद्ध नाट्यकार जयसूर्या बोरा, दुमदुमा शतदल शाखा साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्षा बिमला बरुवा, शाखा के उपाध्यक्ष त्रिदीप डेका, दुमदुमा हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापिका सीमा चौधरी, तिनसुकिया जिला साहित्य सभा की राजभाषा मातृभाषा उप-समिति के संयोजक मृणाल सइकिया, रामधेनु महिला सोरा की प्रणिता चक्रवर्ती शर्मा, वॉरियर्स की रीमा डेका और नमिता डेका, असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद के दुमदुमा शाखा समिति के सचिव छत्रपति मोरान, अखिल असम सुतिया छात्र संस्था के प्रतिनिधि, रोबिन चौधरी के परिजन, शाखा के कई सदस्य, अंचल के कई साहित्य प्रेमी तथा स्थानीय लोग भी मौजूद थे। अंत में कार्यक्रम का समापन जातीय संगीत के साथ किया गया।





















