185 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 22 अप्रैल : दुमदुमा सार्वजनिक रंगाली बिहू के तीसरे दिन दोपहर को दुमदुमा नगर खेल मैदान से विभिन्न जाति संगठन के समन्वय रूप से निकली भव्य जुलूस काफी आकर्षणीय रहा। भैंस तथा हाथियों के साथ निकली जुलूस में ढोल नगाड़ा के साथ बिहू नृत्य में झूमते नाचते महिला पुरुष के अलावा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नगर में जुलूस निकालने से पूर्व स्थानीय खेल मैदान पर आयोजित बिहू स्थली पर केंद्रीय मंत्री और दुमदुमा के विधायक रूपेश ग्वाला को प्रशस्ति पत्र एवं फुलाम गमछा से सम्मानित किया गया। इसके अलावा दुमदुमा पौर सभा के सभानेत्री कांता भट्टाचार्य एवं आमंत्रित अतिथि ध्यानी महन को फुलाम गमछा एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
अपने वक्तव्य में मंत्री रूपेश ग्वाला ने विभिन्न जाति समुदाय के लोगों इस कार्यक्रम में शरीक होने पर खुशी जाहिर की और आशा व्यक्त की कि एकता और भाईचारे की सौहार्द पूर्ण माहौल एक मिसाल कायम करेगी। नगर की परिक्रमा करते हुए विशाल जुलूस में कई संगठनों ने भी भाग लिया।बौद्ध बिहार समिति, ,रुपाई साइडिंग के तपोवन महिला समिति, फिलोबाड़ी न-गांव देउरी महिला समिति, रुपाई देउरी महिला समिति,गोरखा सम्मेलन ,रामकृष्ण सेवाश्रम, बृहत्तर दुमदुमा भोजपुरी समाज , दुमदुमा मारवाड़ी युवा मंच, दुमदुमा अंचल के सात मस्जिद कमेटी तथा दुमदुमा मदरसा कब्रिस्तान और ईदगाह समिति दुमदुमा असमिया नाट्य मंदिर ,दुमदुमा नामघर समिति, दुमदुमा गुरुद्वारा समिति, ई रिक्शा संस्था के अलावा विभिन्न जाति समुदाय के लोग उपस्थित थे। आज शाम को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के साथ तीन दिवसीय रंगाली
बिहू कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।




















