दुमदुमा प्रेरणा भारती 28 जनवरी : – तिनसुकिया जिला के रूपाई साइडिंग स्थित दुमदुमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल (पूर्व में दुमदुमा जूनियर महाविद्यालय) का रजत जयंती समारोह आगामी 5 फरवरी से एक वर्ष तक चलने वाले कार्यक्रम के साथ शुरू होगा। इस कड़ी में 5 फरवरी प्रातः 9 बजे से एक दिवसीय कार्यक्रम होगा जिसमें विगत 24 वर्षों से विद्यालय में विशेष योगदान देने वाले व्यक्ति, प्रबंध समिति, पूर्व एवं वर्तमान शिक्षक, विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण भाग लेंगे। सन् 2001 में अंचल के बहुत छात्र छात्राओं को ग्यारहवीं में नाम भर्ती होने सुविधा से वंचित होने पर कुछ शिक्षकों के प्रयास से एक सार्वजनिक इस शिक्षण संस्थान की स्थापना किया और आगे संचालन समिति और शिक्षक समाज के प्रयास और छात्र छात्राओं के सहयोग से इस आदर्श शिक्षानुष्ठान के रूप में एक विद्यालय की स्थापना की गई । स्कूल के संचालन समिति के सभापति लक्षेश्वर मोरान, सचिव रातुल गोगोई और अध्यक्षा माला बरूआ काकोती सहित अन्य लोगों ने एवं आसपास के पूर्व छात्रों ने आगामी 5 फरवरी के कार्यक्रम में सहयोग करने का आह्वान किया है ।





















